गृह मंत्री की निगरानी में NCB ने जलाया 30 हजार किलो ड्रग्स, शाह ने कहा- नशीले पदार्थों की तस्करी समाज के लिए खतरा

Share

New Delhi: गृह मंत्री अमित शाह की निगरानी में आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 30,000 किलोग्राम से अधिक जब्त की गई दवाओं को 4 स्थानों पर नष्ट किया गया है। बता दें इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी समाज के लिए खतरा है। हालांकि ये सारे अभियान समय-समय पर एनसीबी द्वारा चलाए जाते है ताकि देश को नशीले पदार्थों की तस्करी और युवाओं को इसके प्रयोग करने से बचाया जा सकें।

यह भी पढ़ें: पंजाब में मंत्री का कुलपति को जबरन फंगस लगे बिस्तर पर लेटने के लिए कहने का वीडियो वायरल, VC ने सीएम मान को सौंपा इस्तीफा

अमित शाह ने क्या कहा?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों का संबोधन किया। इसी के साथ उन्होंने लोगों को कहा की किसी भी समृद्ध राष्ट्र को नशीले पदार्थों की तस्करी के प्रति जीरो टॉलरेंस रखना चाहिए। हमें नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाकर युवा पीढ़ी को बचाना है। दरअसल, NCB ने एक जून से मादक पदार्थों के निपटान से संबंधित अभियान की शुरुआत की थी और 29 जुलाई तक 11 राज्यों में 51,217 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थों का निपटारा किया जा चुका है।

वहीं NCB ने आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर 75,000 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट करने का संकल्प लिया है। इसी के तहत आज शनिवार को 30,468.784 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थों के निपटान के बाद, कुल मात्रा लगभग 81,686 किलोग्राम तक पहुंच जाएगी, जो एनसीबी के लक्ष्य से अधिक होगी। यह नशा मुक्त भारत की लड़ाई में एक बड़ी उपलब्धि होगी। बता दें इस बार सम्मेलन में पहली बार गृह मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और मादक पदार्थों से संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि ​​एक मंच पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: वन रैंक-वन पेंशन के खिलाफ पुनर्विचार याचिका हुई खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को लगाई फटकार