StateUttar Pradesh

Hathras : भोले बाबा के सत्संग में भगदड़, 120 हुई मृतकों की संख्या, CM योगी ने लिया संज्ञान

Stampede in Satsang:  इस वक्त एक बड़ी ख़बर हाथरस जिले से आ रही है. यहां भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से अब तक 27 लोगों की मौत सूचना है. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो अब मौतों का आंकड़ा 120 तक पहुंचने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि सत्संग के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे. सैकड़ों लोगों के घायल होने की भी ख़बर है. कई लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

घटना हाथरस जिले के सिंकदराराऊ क्षेत्र की बताई जा रही है. मंगलवार यानि आज यहां भोले बाबा का सत्संग चल रहा था. इस हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या 120 हो चुकी है. आधिकारिक रूप से अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है शवों को अलीगढ़ भेजा गया है. सत्संग समाप्त होने के बाद जब भीड़ सत्संग स्थल से निकलना शुरू हुई तो अचानक भगदड़ मच गई. भगदड़ मचने का कारण अभी पता नहीं चला है.

इस भीड़ में महिलाएं और बच्चे जमीन पर गिर तो लोग उन्हें कुचलते चले गए. मौके पर चीख पुकार मच गई. लोग अपनों को इधर उधर खोजने लगे. इस दौरान कई लोग घायल भी हुए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

सत्संग में आई एक युवती की मानें तो जैसे ही भीड़ निकलना शुरू हुई तो अचानक भगदड़ मच गई. कई महिलाएं और बच्चे जमीन पर गिर गए. हर कोई भागने में लगा था. कई महिलाएं और बच्चें कुचल गए. कई लोग घायल हुए. कोई किसी को बचाने नहीं आ रहा था. बुरी तरह चीख पुकार मची हुई थी. उपचार के लिए लोगों को एटा के मेडिकल कॉलेज लाया गया है.

एटा एसएसपी राजेश कुमार सिंह के मुताबिक एटा अस्पताल में अब तक 27 शव आ चुके हैं. मृतकों में 23 महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष है. शवों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

CM योगी ने जनपद हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लिया हैं. उन्होंने CM योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है. CM ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश हैं. मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश हैं.

https://twitter.com/CMOfficeUP/status/1808097130109980838

यह भी पढ़ें : Zimbabwe Tour : साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा पहले दो टी-20 मैच के लिए टीम में शामिल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button