Cricket : भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंकाई दौरे की तारीख में हुआ बदलाव, जानें नया शेड्यूल

Srilanka Tour : भारतीय मेन्स क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है. इस दौरे की तारीख में बदलाव किया गया है. बीसीसीआई ने खुद अपने एक्स हैंडल से इसकी जानकारी दी है. बता दें कि टी-20 विश्वकप विजेता भारतीय मेन्स क्रिकेट टीम बारबाडोस से भारत लौटी तो उसका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद भारतीय टीम अभी जिम्बाब्वे के दौरे पर है. अब 26 जुलाई से शुरू होने वाले श्रीलंकाई दौरे की तिथि में परिवर्तन किया गया है. यह दौरा अब 26 की जगह 27 जुलाई से शुरू होगा.
श्रीलंकाई दौरे में पहले तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे. सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होंगे. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मुकाबले भी होंगे. यह मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगे. वहीं सभी वनडे मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेले जाएंगे.
श्रीलंका का दौरा : जानें मैच की तारीख और स्थान
- 27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
- 28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
- 30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
- 2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
- 4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
- 7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो
बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के हेड कोच पद से हटने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को कोच पद पर नियुक्त किया है.ऐसे में यह दौरा गौतम गंभीर की कोचिंग का आगाज होगा. वहीं बात अगर भारतीय टीम की करें तो अभी तक भारतीय टीम की घोषणा नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हो सकता है है कि हार्दिक पांड्या टी-20 टीम और केएल राहुल वनडे टीम की कमान संभाले.
यह भी पढ़ें : पंजाब उपचुनाव में रिकॉर्ड जीत ने AAP की सरकार में जनता के अटूट विश्वास पर लगाई मुहर : संजय सिंह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप