RCB vs PBKS: चिन्नास्वामी में किसका होगा राज ? बेंगलुरु और पंजाब की जोरदार भिड़ंत, देखें संभावित प्लेइंग 11

RCB vs PBKS

RCB vs PBKS

Share

RCB vs PBKS: आज आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की टीम आमने सामने होंगी। यह आईपीएल के 17वें सीजन का का छठा मैच है। अभी तक जिस टीम ने मेजबानी की है, वह जीती है।

दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट का दूसरा मैच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की टीम शाम साढ़े सात बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेंगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) दोनों टीमों के लिए यह टूर्नामेंट का दूसरा मैच है। फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली बेंगलुरु टीम को ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के हाथों 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। आरसीबी घरेलू मैदान पर जीत का खाता खोलने की फिराक में होगी।

एक-दूसरे के खिलाफ खेलें 31 आईपीएल मैच

शिखर धवन की अगुवाई में पंजाब ने अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ आखिरी ओवर में रोमांचक जीत हासिल की। बेंगलुरु और पंजाब ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 31 आईपीएल मैच खेले हैं। बेंगलुरु ने 14 और पंजाब ने 17 जीते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

संभावित प्लेइंग 11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज [प्रभाव उप: दिनेश के लिए यश दयाल कार्तिक

टीम: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, आकाश दीप , सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, विजयकुमार वैश्यक, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, विल जैक्स, मनोज भंडागे, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा, टॉम कुरेन, रीस टॉपले

पंजाब किंग्स

संभावित प्लेइंग 11: संभावित एकादश: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर [प्रभाव उप: प्रभसिमरन सिंह के लिए अर्शदीप सिंह ]

टीम: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, रिले रोसौव, तनय त्यागराजन, हरप्रीत सिंह भाटिया, विधाथ कावेरप्पा, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, अथर्व तायडे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह

यह भी पढ़ें: UP: डीजे पर डांस कर रहे युवक को अज्ञात बदमाशो ने मारी गोली, क्षेत्र में हड़कंप

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर ऐप