
World Cup Final
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल(World Cup Final) मैच के बाद आज हर भारतीय स्तब्ध है। भारतीय टीम की हार के बाद देश में लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। ताजा मामले की बात की जाए तो बता दें कि मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर मिशेल मार्श की एक तस्वीर को लेकर बवाल खड़ा होते हुए नजर आ रहा है। अब इस मामले में ट्रॉफी के अपमान को लेकर देहली गेट थाने में तहरीर दी गई है।
भ्रष्टाचार विरोधी सेना अध्यक्ष ने दी तहरीर
आपको बता दें कि भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अध्यक्ष ने थाने में इस मामले को लेकर तहररीर दी है। जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि 21 नवंबर को वह केवल विहार चौराहा स्थित अपने आवास कार्यालय पर मोबाइल फोन में समाचार देख रहे थे। इसी दौरान उन्हें आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मिशेल मार्श का वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के ऊपर पैर रखे हुए फोटो दिखा, जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस फोटो ने भारतियों के दिलों को ठेस पहुंचाई है। आपको बता दें कि इस तस्वीर में मिशेल ट्राफी पर अपने पैर रखकर जीत की खुशी जाहीर करते हुए दिखाई दे रहे है।
मांसिक पीढ़ा अपराध की श्रेणी में आता है
अध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, मगर खिलाड़ी मिशेल ने इसका अपमान किया। यह देखकर मुझे बहुत पीड़ा हुई। भावनाओं को ठेस पहुंची, जिससे मैं मानसिक पीड़ा में आ गया हूं। यह एक अपराध की श्रेणी में आता है।
मुकदमा पंजीकृत करने की कर रहे मांग
अब इस मामले में अध्यक्ष केशव मिशेल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की मांग कर रहें है। वहीं इस शिकायत की एक कॉपी देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी और खेल मंत्री को भी भेजी गई है। वहीं इस शिकायत में अध्यक्ष की ओर से मांग में कहा गया है कि भविष्य में भारत के साथ मिशेल के मैच को आजीवन प्रतिबंध भी किया जाए।
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar