Advertisement

National Herald Case कांग्रेस को लगा झटका, ईडी ने जब्त की AJL और यंग इंडियन की 750 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

National Herald Case

National Herald Case कांग्रेस को लगा झटका, ईडी ने जब्त की AJL और यंग इंडियन की 750 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

Share

National Herald Case

Advertisement

कांग्रेस पार्टी को नेशनल हेराल्ड केस(National Herald Case) में बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि इस मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए AJL की करोड़ो की संपत्ति कोे जब्त कर लिया है। ईडी ने 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जब्त की है। बताया जा रहा है कि इसकी कुल कीमत 661.69 करोड़ रुपये है।

Advertisement

ईडी पहले भी कर चुकी है पूछताछ

आपको बता दें कि इस मामले में ईडी पहले भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी से पूछताछ कर चुकी है। केंद्रिय जांच एजेंसी की ओर से बताया गया कि जब्त की गई संपत्ति दिल्ली, मुबंई, लखनऊ सहित कई जगहों की प्रोपर्टी है। बता दें कि यंग इंडिया की प्रॉपर्टी की कीमत 90.21 करोड़ रुपये है। वहीं इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अपने एक बयान में कहा कि मामले की जांच के दौरान यह पाया गया कि AJL और Young Indian की देश के कई शहरों में फैली अचल संपत्तियां अवैध रूप से प्राप्त की गई हैं।

हार से ध्यान हटाने की उनकी हताशा दिखाती है-कांग्रेस

अब इस मामले में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंधवी ने कहा,  ”ईडी के एजेएल संपत्तियों की कुर्की की खबरें प्रदेशों में चल रहे चुनावों में निश्चित हार से ध्यान हटाने की उनकी हताशा को दिखाती है.”उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के गठबंधन सहयोगी सीबीआई, ईडी या आईटी इनकी (बीजेपी) की हार को चुनाव में नहीं रोक सकता है।

National Herald मामला क्या है?

2014 26 जून ई़डी ने एक निजि शिकायत के आधार पर एक आदेश पर संज्ञान लेना शुरु किया वहीं इसी संज्ञान के बाद दिल्ली के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा जारी प्रक्रिया के आधार पर मनी-लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की। इसी दौरान अदालत द्वारा यह माना गया कि यंग इंडिया सहित सात आरोपियों ने प्रथम दृष्टया IPC की धारा 406 के तहत आपराधिक विश्वासघात, आईपीसी की धारा 403 के तहत संपत्ति और धारा 120बी के तहत आपराधिक साजिश IPC की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी के लिए प्रेरित करना, बेईमानी से संपत्ति का दुरुपयोग करने के अपराध किए हैं। अदालत ने माना कि आरोपी व्यक्तियों ने एक विशेष प्रयोजन वाहन, मेसर्स यंग इंडियन के जरिए AJL की सैकड़ों करोड़ रुपये की संपत्ति हासिल करने के लिए आपराधिक साजिश रची थी।

यह भी पढ़े:Rahul Gandhi on PM Modi: राहुल गांधी ने दिया विवादित बयान, भाजपा सांसद ने किया पलटवार

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *