Advertisement

शराबबंदीः सुशील मोदी ने प्रदेश सरकार और पुलिस पर उठाए सवाल

Sushil Modi on Liquor Ban

Sushil Modi on Liquor Ban

Share
Advertisement

Sushil Modi on Liquor Ban: बिहार में भाजपा सांसद और नेता सुशील कुमार मोदी ने जहरीली शराब से हुई कथित मौतों पर बिहार सरकार को घेरा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को भी इस मामले में कठघरे में खड़ा किया है। इस बात को लेकर उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक लंबा पोस्ट डाला है।

Advertisement

Sushil Modi on Liquor Ban: ‘बिहार में शराबबंदी फेल’

सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि जहरीली शराब से 10 गरीबों की जान गई। यह साबित करता है कि बिहार में शराबबंदी फेल हो गई है। आरोप लगाया कि शराब माफिया और पुलिस की मिलीभगत से इन मौतों का कारण अज्ञात बीमारी बताकर असल बात छुपाई गई।

Sushil Modi on Liquor Ban: ‘नीतीश नहीं करते शराब नीति की समीक्षा’

उन्होंने कहा अब तक 8.67 लाख लीटर शराब जब्त हो चुकी है। लेकिन इससे 10 गुना ज्यादा आपूर्ति हुई है। सीतामढ़ी और गोपालगंज में जहरीली शराब से हुई दस मौतों के मामले में सरकार आश्रितों को अनुग्रह राशि देने में हीलाहवाली न करे। उन्होंने आरोप लगाया कि हर साल एक दर्जन से अधिक शराब से जुड़ी घटनाएं हो रही हैं लेकिन नीतीश कुमार शराब नीति की समीक्षा नहीं करते।

शराब माफियाओं और पुलिस के गठजोड़ का आरोप

मोदी ने पुलिस को घेरते हुए कहा कि शराब माफियाओं से गठजोड़ कर पुलिस कमाई कर रही है। मुआवजा देने से बचने के लिए शराब से हुई मौतों को अज्ञात बीमारी बताया जा रहा है वहीं कुछ शवों को बिना पोस्टमार्टम के ही जला दिया जाता है।

Sushil Modi on Liquor Ban: ‘पान की गुमटी पर कैसे उपलब्ध हो रही शराब’

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश भर में अवैध रूप से शराब की सप्लाई हो रही है। इसमें बड़े वाहनों का भी प्रयोग हो रहा है। आखिर ऐसा कैसे हो रहा है कि पान की गुमटी तक पर शराब उपलब्ध है। पटना में सरकार की नाक के नीचे भी यह काम हो रहा है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या बिना पर्याप्त सुरक्षा चेन के यह सप्लाई संभव है।

Sushil Modi on Liquor Ban: ‘निचले अधिकारियों का निलंबन महज दिखावा’

शराब से मौतों के बाद पुलिस निचले स्तर के अधिकारियों को निलंबित करके मात्र दिखावा कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार में हिम्मत है तो शराब माफिया के सरगना और उनके राजनीतिक गॉड फादर पर सख्त कार्रवाई करे।

ये भी पढ़ें: बिहारशरीफः मुखिया के घर पर चोरों ने किया हाथ साफ, 30 लाख के जेवर पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *