Uttar Pradeshराज्य

गजब! सपा नेता की PDA पाठशाला में बच्चों ने पढ़ा A फॉर अखिलेश यादव, B फॉर भीमराव अंबेडकर…

SP PDA Schools : उत्तर प्रदेश सरकार के प्राथमिक स्कूलों के विलय करने वाले फैसले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को पीडीए विद्यालय चलाने का आदेश दिया है. इसका मकसद सरकार के स्कूल विलय करने के फैसले का विरोध करना और वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षित करना है. सहारनपुर में सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा ने भी अपने घर में पाठशाला लगाई, लेकिन यह पाठशाला अन्य कारणों की वजह से चर्चा में है. दरअसल फरहाद आलम अपनी पाठशाला में बच्चों को A फॉर अखिलेश यादव, B फॉर भीमराव अंबेडकर, C फॉर चौधरी चरण सिंह, D फॉर डिंपल यादव और M फॉर मुलायम सिंह पढ़ा रहे हैं. सपा नेता के पढ़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


संविधान और सामाजिक न्याय की शिक्षा

अपनी पाठशाला में फरहाद आलम पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक गरीब बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं. बच्चों को A फॉर अखिलेश यादव, B फॉर भीमराव अंबेडकर जैसी अंग्रेजी वर्णमाला पढ़ाए जाने की वजह पीछे जाने पर उन्होंने कहा कि, इसके माध्यम से बच्चे इन नेताओं के बारे में जान सकेंगे.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘हमने बच्चों को किसी पार्टी विशेष के पक्ष में नहीं, बल्कि संविधान और सामाजिक न्याय की समझ देने के लिए पढ़ाया है. यह हमारी राजनीतिक जिम्मेदारी है कि अगली पीढ़ी को सच्चाई से रूबरू कराएं. भाजपा सरकार शिक्षा का निजीकरण कर रही है, जिससे गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. सपा ‘पीडीए’ यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग को शिक्षित कर जागरूकता फैलाना चाहती है.


अखिलेश यादव के आदेश पर खुले पाठशाला

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के नेताओं से उन जगहों पर पीडिए पाठशाला लगाने की अपील की थी जिन जगहों पर सरकार की तरफ से सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के शिक्षित युवाओं, पार्टी समर्थकों और सेवानिवृत्त शिक्षकों से भी पीडिए पाठशाला लगाकर वंचित बच्चों को पढ़ाने के लिए भी कहा है.


यह भी पढ़ें : ‘प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई यह जानता है…’, ट्रंप के ‘डेड इकोनॉमी’ वाले बयान पर बोले राहुल गांधी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button