Sonbhadra: पहाड़ी के पीछे मिला कंकाल, मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस

Share

Sonbhadra: सोनभद्र (Sonbhadra) जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खड़िया बाजार ग्राम सभा के अशोका मार्केट टोला के पहाड़ी के पीछे कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को देर रात में मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव के आस पास सुरक्षित घेरा बनाया और फिर आज सुबह फॉरेंसिक टीम को सूचना देकर मौका मुआयना किया। शव का शिनाख्त को लेकर पुलिस ने कंकाल को एनटीपीसी शक्तिनगर के संजीवनी अस्पताल के मोर्चोरी में रखा गया है।

Sonbhadra: सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

बता दें की शक्तिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खड़िया बाजार ग्राम सभा के अशोका मार्केट टोला के पहाड़ी के पीछे देर रात पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के आसपास बैरिकेटिंग कर शव को सुरक्षित कर दिया। सुबह फॉरेंसिक टीम समेत उच्च अधिकारियो को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने निरीक्षण किया और शव को मोर्चरी में रखवाया दिया। वही नर कंकाल की शिनाख्त नहीं हो सकी पुलीस ने शव के शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा कर शिनाख्त होने तक इंतजार कर रही है।।

कंकाल के पास काली साड़ी समेत महिला के पकड़े भी बरामद किए गए है जिससे लोगो द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है की महिला की कंकाल है। इसके अलावा कंकाल के हाथ में चांदी की रिंग भी है जिससे यह भी लोग बता रहे है की हो सकता है शादीसुदा महिला हो।

वही सीओ पिपरी अमित कुमार ने बताया की एक अज्ञात नर कंकाल पहाड़ी पर मिला है। शव की 72 घंटे के अंदर शिनाख्त नही होने पर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजते हुए आगे की जॉच प्रक्रिया कि जाएगी।

(सोनभद्र से प्रवीण पटेल की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Fatehpur: भारतीय युवा सभा द्वारा निकाली गयी विशाल मतदान जागरूकता रैली

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप