सोनभद्र: पुलिस ने किया तस्कर का भंडाफोड़, फर्जी पेपर के साथ पकड़ी अंग्रजी शराब की बड़ी खेप

Share

सोनभद्र पुलिस और आबकारी की टीम ने आज बड़े पैमाने पर ट्रक सहित फर्जी पेपर के साथ अंग्रजी शराब की बड़ी खेप को पकड़ कर अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को जेल भेज दिया है। पकड़े गए ट्रक में शराब की 593 पेटियों में 5337 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है। आरोपी ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि शराब से भरी ट्रक अमृतसर पंजाब से लेकर झारखंड के लिए जा रहा था। मुझे दिल्ली से झारखंड पहुंचाने को कहा गया है जिसके लिए हमें पचास हजार रुपए देने का सौदा हुआ है।

पुलिस ने सोनभद्र और झारखंड के बार्डर पर स्थित बभनी थाने के पास ट्रक सहित अवैध शराब और अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को पकड़ा है। पुलिस ने बताया की गुप्त सूत्रों से सोनभद्र पुलिस को फर्जी पेपर से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके बाद आबकारी टीम और पुलिस टीम को पकड़ने कार्य दिया गया था।

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभूअन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि सोनभद्र पुलिस द्वारा एक ट्रक में फर्जी कागज के साथ भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और एक अंतर्राजीय शराब तस्कर को पकड़ा गया है। पकड़े गए शराब इंपीरियल ब्लू ग्रीन को कुल 593 पेटियों में कुल 5337 लीटर शराब बरामद किया गया है। जिसकी लगभग कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है। जिसके बाद आरोपी से पूछताछ करने के बाद आरोपी रोहित सिंह ने बताया की और दो बड़े तस्कर है जिनके नाम भी बताए जिसपर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर पकड़ने की कोशिश की जा रही है। सोनभद्र जिले के रास्ते को शराब तस्करी को लेकर प्रयोग किया जाता है। जिस प्रदेश में शराब बिक्री बंदी है या फिर महंगी है वह तस्करी कर भेजा जाता है। पुलिस टीम को इस बड़ी कार्रवाई को लेकर 25 हजार इनाम भी दिया जाएगा।