Sonbhadra: इश्क में रोड़ा बन रहे पति का प्रेमी के साथ मिलकर किया कत्ल, गिरफ्तार

Share

Sonbhadra: यूपी के सोनभद्र में हत्या की आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी, मोबाइल व बाइक बरामद किया है। मामले का खुलासा सोनभद्र के एसपी डा0 यशवीर सिंह ने पुलीस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस कर किया।

Sonbhadra: धारदार हथियार से की थी हत्या

बता दें की सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र के चौरा गांव में पांच दिनों से गायब भाजपा कार्यकर्ता का शव गांव से 8 किमी दूर जंगल में मिला था। उसके शरीर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। मामला सामने आने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था। मामले में सोनभद्र एसपी डा0 यशवीर सिंह द्वारा जल्द खुलासा की बात कही गई थी। वहीं अब उन्होंने पूरे मामले को लेकर खुलासा कर दिया है।

Sonbhadra: प्यार में रोड़ा बन रहा था पति

एसपी डा0 यशवीर सिंह ने बताया कि रामसनेही खरवार की पत्नी बिंदु खरवार का दूसरे समुदाय के लड़के शमशाद के साथ प्रेम संबंध था। दोनों के बीच प्रेम संबंध में रामसनेही बाधा बन रहा था। जिसकी वजह से दोनों ने मिलकर रात में सोते वक्त रामसनेही खरवार की हत्या कर शव को गांव से लगभग 8 किमी दूर जंगल में ले जाकर फेंक दिया था। मामले में परिजनो के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

Sonbhadra: पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर घटना में शमिल दोनों आरोपियों को ग्राम चौरा से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों के बीच अनैतिक सम्बन्ध था।

रिपोर्ट – प्रवीण पटेल, संवाददाता, सोनभद्र

ये भी पढ़ें: Weather Update: उत्तर भारत में बारिश के आसार, हिमाचल में 24 घंटे से हो रही है बर्फबारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *