
सिनेमा जगत के मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट अपने प्रशंसकों को देते रहते हैं। बिग बी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के अलावा एक ब्लॉग भी लिखते हैं। जिसमें वह अपने प्रशंसकों से कई पुराने किस्से भी शेयर करता है। बिग बी, जिसे प्रशंसकों ने बहुत पसंद किया है और उन्हें फैंस से काफी प्यार भी मिला है। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर वो ट्रोल हो रहे हैं क्योंकि उन्होंने एक गलती कर दी है।
अमिताभ बच्चन के ट्रोल होने की वजह
दरअसल, बिग बी ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह तुलसी को जल चढ़ाते नजर आ रहे हैं, लेकिन Big B ने इसमें एक गलती कर दी है। इसलिए ट्रोल्स ने उन्हें घेर लिया है। तस्वीर शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा “प्रतिदिन तुलसी पे जल..।” तस्वीर में बाएं हाथ से जल चढ़ाने की वजह से बिग बी के पोस्ट पर कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘जल दोनों हाथों से दिया जाता है,’। एक और ने लिखा, रविवार को तुलसी को जल नहीं देना चाहिए, सर। एक व्यक्ति ने लिखा, ‘बच्चन साहब, लेकिन पंडित जी कहते हैं कि संडे को नहीं।“
KBC के मंच पर क्या कहा था Big B ने
बता दें, हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन ने कहा था की उन्हें सोशल मीडिया बुरी लत लग गई है। उनका कहना था कि जब मैं एक ब्लॉग लिखता हूँ, तो मुझे लगता है कि हम इसे छाप देंगे, इसलिए मैं इसे निकालकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता हूँ। डेढ़-दो घंटे निकल जाते हैं, चाहे हम उससे संबंधित हों या नहीं। पता नहीं चलता और बाद में एहसास होता है अरे चार बज गए। ये एक अत्यंत घातक आदत है।