बड़ी ख़बरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 116 करोड़ 87 लाख 28 हजार से अधिक कोविड टीके लगाए गए

नई दिल्लीः देशभर में कोरोना के खिलाफ जारी जंग में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 116 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। जबकि कल शाम तक 32 लाख 99 हजार 337 कोरोना की डोज़ दी गईं।

जिसके बाद देश भर अबतक कोरोना वैक्सीन की 116 करोड़ 87 लाख 28 हजार 385 डोज़ दी जा चुकी है। बता दें कि अब तक राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक अरब 31 करोड पांच लाख एंटी-कोविड वैक्सीन की आपूर्ति की जा चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी देते हुए बताया है कि 21 नवंबर तक पूरे देश में कोविड के 63 करोड़ 25 लाख 24 हजार 259 सैपल की जांच की गई है जिसमें से कल 7 लाख 83 हजार567 सैपल की जांच की गई है।

आपको बता दें कि यह आपूर्ति केंद्र द्वारा और राज्यों द्वारा प्रत्यक्ष खरीद श्रेणी के तहत मुफ्त की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 21 करोड़ 64 लाख से अधिक टीके उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button