Bihar: 50 लाख रुपये कीमत की शराब जब्त

Smuggled Liquor Seized

जब्त किया गया कंटेनर(बाएं), पुलिस जब्त शराब और आरोपी के साथ(दाएं)

Share

Smuggled Liquor Seized: बिहार में शराबबंदी के बाद से शराब की तस्करी के कई मामले समाने आते रहते हैं। उत्पाद विभाग की कार्रवाई में काफी बार भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है। ऐसा ही एक मामला छपरा में सामने आए आया है। यहां विभाग की टीम ने 50 लाख रुपये कीमत की तस्करी कर लाई जा रही शराब बरामद की है।

Smuggled Liquor Seized: जय प्रभा सेतु पर की कार्रवाई

उत्पाद विभाग की टीम ने मांझी के जय प्रभा सेतु पर जांच के दौरान यूपी से बिहार लाई जा रही शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है। जब्त शराब की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है।

गुप्त सूचना के आधार पर की गई जांच

बताया गया कि उत्पाद बिभाग को गुप्त सूचना मिली कि करनाल हरियाणा से कंटेनर में शराब की बड़ी खेप आ रही है। इस सूचना के आधार पर उत्पाद बिभाग की टीम सतर्क हो गई। सुबह 6 बजे जैसे ही कंटेनर आता दिखा तो उसे रोककर उसकी जांच स्कैनर मशीन द्वारा की गई।

400 से ज्यादा कार्टून जब्त

जांच में शराब मिलने पर इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई और ट्रक को जब्त कर लिया गया। जब्त की गई शराब की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। इस दौरान एक ब्रांड विशेष की लगभग 400 कार्टून से ज्यादा शराब पकड़ी गई है। जिसकी कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। उत्पाद विभाग के अधीक्षक ने इस संबंध में जानकारी साझा की है।

रिपोर्टः यशवंत कुमार सिंह, संवाददाता, छपरा, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar: लालू और नीतीश ने बिहार को दी ‘मजदूर बनाने की फैक्ट्री’- प्रशांत किशोर

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar