आसमान छूते फल और सब्जी के दाम, व्यापारियों ने दुकानों पर लगाए ताले

सावन मास के कांवड़ मेले की इस समय चारो ओर धूम मची है हर तरफ शिवभक्त कावड़िए ही कावड़िए नजर आ रहे हैं। जिसके चलते जहाँ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में स्थित कावड़ मार्ग के अधिकतर रास्तों को या तो बंद कर दिया गया है या फिर उनको डायवर्ट कर दिया गया है तो वहीं इस समय पहाड़ों से लेकर जमीन तक जबरदस्त बरसात हो रही है, जिसका असर अब सब्जी और फलों के दामो पर भी देखने को मिल रहा है।
जबरदस्त बरसात और कांवड़ मेले की वजह से रास्तों के बंद होने के चलते जिस टमाटर का भाव 1 महीने पहले 5 से ₹10 किलो होया करता था जिसे कोई उठाने वाला भी नहीं मिलता था वह टमाटर आज ₹150 किलो मार्केट में मिल रहा है ऐसे ही अगर हम बात करें तो भिंडी, लौकी, मटर ओर अदरक की तो सभी के दाम इस समय आसमान छू रहे हैं।
अगर हम बात उत्तर प्रदेश के कई जनपदों की करें तो यहां की मंडी की अधिकतर दुकानों पर या तो ताले लगे हैं या फिर जो दुकान खुली हुई है उन पर सब्जी और फलों के दाम आसमान को छू रहे हैं। जिसका कारण यहां के सब्जी और फल व्यापारी बता रहे हैं की एक तो पिछले कई दिनों से सभी जगह जबरदस्त बरसात हो रही है और दूसरा कांवड़ मेले की वजह से रास्ते या तो बंद है या फिर उनको डायवर्ट कर दिया गया है। जिसके कारण बाहर से आने वाली सब्जी या फल मंडी तक नहीं पहुंच पा रहा है जिसके कारण जहां अधिकतर सभी सब्जियों और फलों के दाम बढ़े हुए हैं तो वही कांवड़ मेला खत्म होने तक या फिर बरसात के थमने तक इन दामो के कम होने के कोई आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं।
आपको बता दे कि पहले टमाटर के भाव 10 से 12 रुपये किलो होया करते थे जो अब 100 से ₹120 किलो हैं भिंडी पहले 20 से ₹25 किलो थी जो अब ₹40 किलो है ऐसे ही लोकी पहले ₹20 किलो बिक रही थी जो अब 40 रुपए किलो बिक रही है ऐसे ही मटर पहले ₹50 किलो थी जिसके दाम अब ₹100 किलो हो गए हैं अदरक पहले 100 से ₹150 किलो बाजार में मिल जाती थी जो अब ₹200 किलो तक मिल रही है।
अगर बात फल की करे तो अनार पहले ₹110 किलो मिलता था जिसके रेट अब ₹120 किलो है ऐसे ही सेव 150 से ₹180 किलो मार्केट में बिक रहा है वही आम के रेट जो इस समय बहुत कम हुआ करते थे वह आम अब ₹50 किलो तक बिक रहा है।