सीताराम येचुरी पहुंचे पटना, केंद्र पर जमकर साधा निशाना

Sitaram Yechury in Patna
Sitaram Yechury in Patna: सोमवार को पटना पहुंचे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी ने केंद्र सरकार को खूब कोसा। उन्होंने जातीय जनगणना, महागठबंधन और ईडी जैसे तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी। पत्रकारों से बात करते हुए येचुरी ने कहा कि महागठबंधन को खूब समर्थन मिल रहा है।
Sitaram Yechury in Patna: महागठबंधन को देश की चिंता
बिहार में लोकसभा चुनावों की हलचल तेज है। इसी क्रम में माकपा के सीताराम येचुरी भी बिहार पहुंचकर बीजेपी पर हमलावर दिखे। पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि I.N.D.I..A गठबंधन मजबूत है। महागठबंधन देश की चिंता करता है और इसीलिए उसे भरपूर समर्थन मिल रहा है।
Sitaram Yechury in Patna: ईडी का दुरुपयोग कर रही केंद्र सरकार
येचुरी यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि केंद्र ईडी का दुरुपयोग कर रहा है। कनविक्शन रेट की बात करें तो वह 0.1 प्रतिशत से भी कम है लेकिन अभी तक पांच हजार से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं। अगर आरोप सही है तो कार्रवाई क्यों नहीं होती। देश का लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता खतरे में है। हम उसकी रक्षा को प्रतिबद्ध हैं। नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करना जरूरी है।
Sitaram Yechury in Patna: अति पिछड़ों की फिक्र तो बीजेपी क्यों नहीं कराती जातीय जनगणना
उन्होंने कहा कि बीजेपी अतिपिछड़ों की फिक्र करती है तो जातीय जनगणना क्यों नहीं कराती। केंद्र सरकार को नौ साल हो गए लेकिन अभी तक जातीय जनगणना नहीं कराई गई। बिहार में जातीय जनगणना हुई यह बीजेपी को अच्छा नहीं लग रहा। प्रदेश सरकार ने इस जनगणना में पूरी जिम्मेदारी के साथ रिपोर्ट को सार्वजनिक किया है।
ये भी पढ़ें: सुधाकर का बयान ब्यूरोक्रेसी का मनोबल गिराने वाला- खालिद