Advertisement

सुधाकर का बयान ब्यूरोक्रेसी का मनोबल गिराने वाला- खालिद

Khalid Counterattack on Sudhakar
Share
Advertisement

Khalid Counterattack on Sudhakar: खालिद अनवर, सुधाकर सिंह के बयान पर हमलावर हैं। उन्होंने सुधाकर सिंह को आड़े हाथों लिया है। उनका कहना है कि सुधाकर सिंह ने जो बयान दिया है वो ब्यूरोक्रेसी के मोराल को डाउन करने वाला है। इस तरह के बयानों की हमारी पार्टी निंदा करती है।

Advertisement

Khalid Counterattack on Sudhakar: मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं सुधाकर

जदयू के एमएलसी खालिद अनवर ने कहा, सुधाकर सिंह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं। अगर उन्हें लगता है कि अधिकारी काम नहीं कर रहे, बात नहीं सुन रहे, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए।

Khalid Counterattack on Sudhakar: राजद ने की कार्रवाई, लिया इस्तीफा

उन्होंने कहा कि राजद पार्टी ने उनके ऊपर कारवाई कर दी। उनसे इस्तीफा ले लिया गया है। उन्हें पूरी तरह अकेला कर दिया गया है। इससे बड़ी कार्रवाई कोई क्या कर सकता है।

क्या था सुधाकर सिंह का बयान

दरअसल सुधाकर सिंह ने कहा था कि यदि अधिकारी और कलेक्टर आपकी नहीं सुनें तो उनके मुंह पर थूंक दें। अगर 100 आदमी मिलकर अधिकारी के मुंह पर थूकेंगे तो वह किस धारा में केस करेंगे।

फटे जूतों की माला पहनाइए

सुधाकर यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों को फूलों की नहीं फटे जूतों की माला पहनाइए। जब यह सुनने में आता है कि कामों में घूसखोरी हो रही है तो मुझे शर्म आती है। उन्होंने यह बाद किसान महापंचायत के दौरान कही।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: देश के विकास में बाधक है I.N.D.I.A. गठबंधन- रामेश्वर प्रसाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *