बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार बनेंगे डिप्टी सीएम, 20 मई को शपथ ग्रहण

कर्नाटक के सीएम पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। आपको बता दें कि कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के लिए सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लग गई है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद सीएम की कुर्सी को लेकर खींचतान चल रही थी लेकिन देर रात तक चले बैठकों के दौर के बाद पार्टी ने एक बार फिर सिद्धारमैया के सिर कर्नाटक के सीएम का ताज सजाने का फैसला किया।

जहां एक तरफ सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री होंगे तो वहीं दूसरी तरफ सीएम पद के प्रबल दावेदार रहे डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री का पद दिया गया है। आपको बता दें कि 20 मई को दोपहर 12.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।

आज शाम 7 बजे बेंगलुरू में विधायक दल की बैठक होने वाली है जिसमें औपचारिक तौर पर सिद्धारमैया को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद राज्यपाल से मिलकर कांग्रेस सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। 20 मई को दोपहर 12.30 बजे बेंगलुरु में शपथ ग्रहण होगा।

कांग्रेस को मिली शानदार जीत

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की है। कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से 135 सीटें जीती। वहीं भाजपा ने अपनी सत्ता गंवा दी। बीजेपी को इस चुनाव में बड़ा नुकसान हुआ। पार्टी को 66 सीटों पर जीत मिली। वहीं जेडीएस को भी 19 सीट मिली।

Related Articles

Back to top button