
सावन माह की शुरुआत होते ही भारत के लोग भक्ति भाव और शुद्धता के प्रति जागरूक हो जाते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार सावन मास भगवान शिव शंकर का विशेष दिन होता है। वहीं इसके वैज्ञानिक दृष्टिकोण भी अलग है जिसकी वजह से लोग शुद्धता के प्रति काफी ध्यान देते हैं।
जहां एक तरफ सावन मास में लोग भक्ति भाव में डूब कर भगवान शिव शंकर की पूजा अर्चना करते हैं एवं शुद्धता का ध्यान रखते हुए शुद्ध शाकाहारी भोजन करते हैं एवं अन्य अन्य जिलों जनपदों से बाबा बालेश्वर नाथ का दर्शन करने बलिया आते हैं। वहीं दूसरी तरफ लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करता बलिया का एक फास्ट फूड दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है रॉयल का रिम झिम सावन स्पेशल फास्ट फूड की दुकान किस प्रकार से बगल के ही शौचालय से बाल्टी में पानी लेकर आ रहा है। इस शौचालय के गंदे पानी का प्रयोग खाने में किया जाता है। सावन के नाम से चलने वाले इस दुकान पर आप किस प्रकार से आंखें बंद करके प्रकार प्रकार के रेसिपी खाने पहुंच जाते हैं लेकिन आपको नहीं पता आप जो रेसिपी आप खा रहे हैं। वह शौचालय के पानी से बना हुआ है।
यह दुकानदार आपके और आपके जनपद वासियों के साथ कितना बड़ा धोखा कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जनपद में हड़कंप सा मच गया वीडियो की जांच में पता चला कि वीडियो और दुकान बलिया जनपद शहर के रामलीला मैदान के पास का है। पिछले 3 दिनों से वीडियो वायरल होने के बाद भी फूड विभाग कुंभकरण की नींद से जगी है एवं कार्यवाही करने का आदेश जारी किया है।