
Shoaib Malik: पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक काफी चर्चा में हैं। वह भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से तीसरी शादी तलाक होने के कारण चर्चा में बने आए। मैच फिक्सिंग के जाल में फंसने के बाद शोएब मलिक अब चर्चा में हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया गया है। फ्रेंचाइजी टीम फॉर्च्यून बरिशल ने उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की है, खबर है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का नाम मैच फिक्सिंग में नाम आना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई बड़े नाम इसमें पहले सामने आ चुके हैं. एक कप्तान और दो गेंदबाज का करियर इसकी वजह से बर्बाद हो चुका है. अब पूर्व कप्तान शोएब मलिक का नाम फिक्सिंग से जुड़ता नजर आ रहा है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान खुलना टाइगर्स के खिलाफ उन्होंने एक ओवर में तीन नो बॉल डाले थे और इसकी वजह से ही उनके उपर फिक्सिंग का शक जताया जा रहा है.
Shoaib Malik: टीम ने करार किया खत्म
फॉर्च्यून बरिशल टीम ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक को मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया है। मलिक ने खुलना टाइगर्स के खिलाफ एक ही ओवर में तीन नो बॉल डाली थीं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इसके बारे में लगातार चर्चा हो रही है। जब एक स्पिनर एक ओवर में तीन नो बॉल डालता है, तो यह बहुत अजीब है। इसलिए मलिक की फिक्सिंग की जांच की जरूरत थी।
शोएब मलिक ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम से अपना करार खत्म कर दिया है। इसके पीछे की वजह उनके खिलाफ फिक्सिंग की जांच है। अगर मलिक को दोषी पाया जाता है, तो उसे कड़ी सजा भी दी जा सकती है। इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को कभी भी बीपीएल खेलने पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। लीग में बल्लेबाजी करने के लिए उनके पास बहुत कम मौके थे, इसलिए मलिक ने टीम छोड़ दी है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए
ये भी पढ़े: Republic Day: पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ के बांधे पुल, ‘मेक इन इंडिया’ की भी की सराहना