राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

Loksabha Election: शिवसेना ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची

Shivsena candidate list: शिवसेना ने महाराष्ट्र में गुरुवार को लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इस सूची में आठ लोकसभा उम्मीदवारों का नाम है. कई दिनों से महाराष्ट्र में सीट एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा चल रही थी. वहीं विपक्षी गठबंधन में भी सीट शेयरिंग के मुद्दे पर हलचल थी। एनसीपी (शरद पवार) गुट के मुखिया शरद पवार ने अपने ही घटक दलों के बारे में नाराजगी जाहिर की थी. वहीं आज मशहूर फिल्म एक्टर गोविंदा भी शिवसेना (एकनाथ शिंदे) में शामिल हुए थे.

शिवसेना की सूची में मुंबई दक्षिण मध्य से राहुल शेवाले,कोल्हापुर से संजय मंडलीक, शिर्डी (अजा) सदाशिव लोखंडे, बुलढाणा से प्रतापराव जाधव, हिंगोली से हेमंत पाटील को टिकट दिया गया है.

वहीं इसके अलावा मावल से श्रीरंग बारणे, रामटेक(अजा) राजू पारवे, हातकंणले से धैर्यशिल माने को टिकट दिया गया है। वहीं इससे पूर्व गोविंदा ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की। उनके पार्टी में शामिल होने पर उन्हें लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. उत्तर-पश्चिम मुंबई सीट से उन्हें लोकसभा उम्मीदवारी का टिकट मिल सकता है.

बता दें कि गोविंदा इससे पहले भी राजनीति में अपना किस्मत आजमा चुके हैं. साल 2004 में वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए और पांच बार के सांसद और अटल बिहारी वाजपेयी की तत्कालीन सरकार में पेट्रोलियम मंत्री रहे राम नाइक को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर संसद पहुंचे थे।

Image

यह भी पढ़ें: Bihar: मुस्कुराहट भरी मुलाकात, चिराग के कंधे पर सीएम नीतीश का आत्मीयता भरा हाथ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button