Advertisement

Bihar: मुस्कुराहट भरी मुलाकात, चिराग के कंधे पर सीएम नीतीश का आत्मीयता भरा हाथ

CM Nitish meets Chirag

CM Nitish meets Chirag

Share
Advertisement

CM Nitish meets Chirag: बिहार में एनडीए के घटक दलों के मुस्कुराते पलों की तस्वीर सामने आई. चिराग पासवान के कंधे पर सीएम नीतीश का आत्मीयता भरा हाथ और वहां मौजूद हर एक के चेहरे पर तारी होती मुस्कुराहट बहुत कुछ कह रही थी. वो बताना चाह रहे हों की एनडीए में सब ऑल इज वेल है.

Advertisement

मौका था बिहार के सीएम नीतीश कुमार और एलजेपी(रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान की मुलाकात का. साथ थे भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और अन्य नेता.

गुरुवार को जब ये मुलाकात हुई तो चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में एनडीए 40 सीटें निश्चित ही जीतेगा. 2019 में हम तीन दल थे. आज पांच मजबूत दल एक साथ हैं. तब 39 जीती थीं. अब 40 जीतेंगे. देश और प्रदेश का राजनीतिक माहौल खुद में एनडीए के 400 पार की दास्तां कह रहा है. यह लक्ष्य सहजता से हम लोग मिलकर हासिल कर लेंगे. पूरे देश में मोदी की लहर है. 

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन में कुछ भी बन जाए पर जनता के बीच उनकी बात नहीं बनेगी. हमारी रणनीति दुरुस्त है. 40 सीटों पर हम जीत का परचम लहराएंगे.

वहीं, मंत्री श्रवण कुमार ने कहा पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने हर वर्ग और हर संप्रदाय के लिए काम किया है. अब जनता तैयार है. बस मतदान की तिथि का इंतजार है. हम 40 की 40 सीट बिहार में जीतेंगे. 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान से ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. पप्पू यादव पर श्रवण कुमार ने कहा कि वो लालू को प्रणाम करने तो गए थे लेकिन आशीर्वाद नहीं मिला.

यह भी पढ़ें: डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति- नरेंद्र मोदी, पीएम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें