Other Statesबड़ी ख़बर

शेफाली जरीवाला की मौत का कारण क्या? शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिले अहम संकेत

Shefali Jariwala Death : फिल्म अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत ने सभी को हैरान कर दिया है, और लोग मौत की असली वजह जानना चाहते है. इस बीच, पोस्टमोर्टेम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने अपनी राय सुरक्षित रख लिया है. मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार आशंका जताई जा रहीं है कि शेफाली की मौत सेल्फ मेडिकेशन के चलते हुए कार्डियक अरेस्ट से हुई हो सकती है.

सूत्रों ने बताया कि कूपर अस्पताल की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा, लेकिन मौखिक रूप से उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ऐसी आशंका के बारे में जानकारी दी है.

परिवार ने किसी पर कोई सवाल खड़ा नही किया

मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान अब तक शेफाली के पति पराग त्यागी, माता-पिता समेत कुल 12 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. सभी ने यह स्पष्ट किया है कि शेफाली लंबे समय से बिना डॉक्टर की सलाह के कुछ दवाएं ले रही थीं और परिवार ने किसी पर कोई सवाल खड़ा नही किया है.

कुछ दवाएं शेफाली बिना डॉक्टर की सलाह के ले रही थीं

मुंबई पुलिस को शेफाली के फ्रिज और टेबल ड्रॉउर से कई दवाएं बरामद हुई हैं, जिनमें ग्लूटाथियोन कैप्सूल, पैन डीएसआर, स्किन व्हाइटनिंग कैप्सूल, हाई डोज एंटी-एजिंग इंजेक्शन सहित कई अन्य दवाएं शामिल हैं. दावा है कि इनमें से कुछ दवाएं शेफाली बिना डॉक्टर की सलाह के ले रही थीं.

साजिश या आपराधिक पहलू सामने नहीं आया

सूत्रों ने बताया कि शेफाली जरीवाला के घर काम करने वाली नौकरानी ने अपने बयान में दावा किया कि 27 जून को सत्यनारायण पूजा के बाद शेफाली ने फ्रिज से बचा हुआ फ्राइड राइस गर्म कर खाया और इसके बाद एंटी-एजिंग इंजेक्शन लिया. हालांकि अब तक की जांच में किसी भी तरह की साजिश या आपराधिक पहलू सामने नहीं आया है, लेकिन मामला एक सेलिब्रिटी से जुड़ा है, इसलिए मुंबई पुलिस फाइनल पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

यह भी पढ़ें : BJP नेता ने पूर्वांचल के लोगों को बताया रोहिंग्या! संजीव झा बोले- या तो माफी मांगो या हर जगह झेलो विरोध

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button