
Shashi Tharoor : कांग्रेस सांसद शशि थरूर ऑपरेशन सिंदूर के तहत विदेशों में भारत का पक्ष रख रहे हैं जिसपर कांग्रेस के कुछ नेता सवाल उठा रहे हैं. उदित राज ने शशि थरूर को बीजेपी में शामिल होने तक की सलाह दे डाली है जबकि पवन खेड़ा ने उनकी पहले की आलोचनाओं को याद दिलाया.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर इन दिनों विदेशों में जाकर लगातार पाकिस्तान को बेनकाब कर रहे हैं. वह उन सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं जो अलग-अलग देशों में जाकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्ष मजबूती से रख रहे हैं. हालांकि, पार्टी के कुछ नेता जैसे पवन खेड़ा और उदित राज को यह बात चुभ रही है कि शशि थरूर, भारत सरकार का पक्ष दुनिया के सामने रख रहे हैं.
इस समय हम उन पर ध्यान नहीं दे सकते
कांग्रेस नेताओं द्वारा की गई आलोचनाओं के लेकर जब शशि थरूर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह समय है कि हम अपने मिशन पर ध्यान केंद्रित करें. निस्संदेह, एक संपन्न लोकतंत्र में टिप्पणियां और आलोचनाएं होना लाजिमी है, लेकिन मुझे लगता है कि इस समय हम उन पर ध्यान नहीं दे सकते. जब हम भारत वापस आएंगे, तो निस्संदेह हमारे पास अपने सहयोगियों, आलोचकों, मीडिया से बात करने का मौका होगा लेकिन अभी हम उन देशों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जहां हम जा रहे हैं और यहां के लोगों तक संदेश पहुंचा रहे हैं.
शशि थरूर को कांग्रेस ने सब कुछ दिया : उदित राज
बता दें कि दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने तो पीएम मोदी से यह मांग कर दी कि शशि थरूर को अपनी पार्टी का प्रवक्ता या फिर अपनी सरकार में विदेश मंत्री बना लें. उदित राज ने आरोप लगाया था कि शशि थरूर को कांग्रेस ने सब कुछ दिया, लेकिन उन्होंने पार्टी के स्वर्णिम इतिहास को अपने बयान से बर्बाद कर दिया.
वहीं पवन खेड़ा ने शशि थरूर पर हमला करते हुए कहा था कि वह अपनी किताब में सर्जिकल स्ट्राइक की आलोचना भी कर चुके हैं और अब उसी की तारीफ कर रहे हैं. यहां पवन खेड़ा ‘द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर’ किताब का जिक्र कर रहे थे.
कांग्रेस के लोग शशि थरूर को बदनाम करने में लगे हैं
जहां एक तरफ कांग्रेस नेता शशि थरूर की आलोचना कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं ने उनका समर्थन किया है. बीजेपी नेता संजय निरुपम ने शशि थरूर के काम की सराहना करते हुए कहा, ‘यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत बड़ा और पवित्र काम हो रहा है. विरोधी होने के बावजूद अगर शशि थरूर को ऐसा काम सौंपा गया है, तो कांग्रेस को खुश होना चाहिए और बीजेपी को धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने उनकी प्रतिभा को पहचाना. ‘ संजय निरुपम ने यह भी कहा कि कांग्रेस के लोग शशि थरूर को बदनाम करने में लगे हैं, इससे यह साफ हो जाता है कि पार्टी के अंदर की कुंठा अब बाहर आ रही है.
यह भी पढ़ें : CJI बीआर गवई ने की सीएम योगी की तारीफ, बोले – ‘वे पावरफुल तो हैं ही’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप