बड़ी ख़बरविदेश

अमेरिका में शशि थरूर जमकर गरजे, बोले – ‘भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा, जवाब देगा’

Shashi Tharoor in America : आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए 7 भारतीय प्रतिनिधिमंडल अलग – अलग देशों के दौरे पर जा रहे हैं. इस समय शशि थरूर के नेतृत्व में (भारतीय डेलीगेशन) अमेरिका की यात्रा पर है. इसी कड़ी में अमेरिका में (आतंकवाद) पर शशि थरूर जमकर गरजे. उन्होंने पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर पर बात की. भारतीय दूतावास में शशि थरूर ने कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों की जान ली. इस हमले के पीछे भारत में हिंदू-मुस्लिम एकता को नष्ट करना था, लेकिन देशवासियों ने एकजुट होकर इस हमले की खिलाफत की. भारत ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वह आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा, वह जवाब देगा.

शशि थरूर ने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि भारत ने बिल्कुल यही किया. हमारी सेना ने पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए. हमने कार्रवाई के लिए रात का वक्त, इसलिए चुना ताकि किसी निर्दोष नागरिक को क्षति न पहुंचे.

आतंकी हमलों के खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे

शशि थरूर ने कहा कि हम 9/11 स्मारक पर यह संदेश देने गए थे कि न्यूयॉर्क ने भी 20 साल पहले आतंकी हमला झेला था और हमारा भी यही अनुभव है. हम चाहते हैं कि वे समझें कि एकजुटता की जरूरत है. हमें अमेरिका की तरह दुनिया को यह संकल्प दिखाने की जरूरत है कि हम ऐसे आतंकी हमलों के खिलाफ हैं और हम कार्रवाई करेंगे.

उन्होंने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, मैं सरकार के लिए काम नहीं करता हूं. मैं एक विपक्षी पार्टी के लिए काम करता हूं. कुछ दिनों पहले मैंने खुद एक लेख लिखा था,जिसमें कहा गया था कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ न सिर्फ जोरदार तरीके से बल्कि समझदारी के साथ हमला किया जाए.

यह भी पढ़ें : ‘हमें टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करना चाहिए…’ नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button