Share Market: प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन शेयर बाजार भी रहेगा बंद

Share Market: अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसके लिए केंद्र सरकार ने छुट्टी की घोषणा की है. इसी कड़ी में 22 जनवरी (सोमवार) को शेयर बाजार (Share Market) में भी कारोबार नहीं होगा. शेयर बाजार में भी छुट्टी घोषित हो गई है. जी हां सूत्रों के मुताबिक शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी बीएसआई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने इस बारे में आपस में चर्चा कर ये फैसला लिया है. 22 जनवरी को शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा. बता दें कि इसस पहले वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी गुरुवार 18 जनवरी 2024 को सभी सरकारी बैंकों और सरकारी बीमा कंपनियों को पत्र लिखकर दोपहर 2.30 बजे तक दफ्तर बंद रखने के आदेश दिए थे. केंद्र सरकार के दफ्तर, केंद्रीय संस्थाएं के साथ सेंट्रल इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूशन को भी हॉफ डे यानी दोपहर तक बंद रखने के लिए कहा गया है.
ओपनिंग के साथ ही शेयर बाजार में तेजी
आज, 20 जनवरी, भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 72,008 पर खुला, 325 अंक की तेजी से। वहीं निफ्टी भी 84 अंक बढ़ा। 21,706 पर इसका उद्घाटन हुआ था। शुरुआत में, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 2 में गिरावट और 28 में वृद्धि हुई है। ऊर्जा और बैंकिंग शेयरों में अधिक वृद्धि हुई है।
Share Market: इरेडा और ICICI बैंक सहित कई कंपनियों के नतीजे आएंगे
आज बहुत सी कंपनियां अपने तिमाही रिपोर्ट्स जारी करने जा रही हैं। कोटक महिंद्रा बैंक, केन फिन होम्स, ICICI बैंक, IDBI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, इरेडा, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, जे के सीमेंट, परसिस्टेंट सिस्टम और यूनियन बैंक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Share Market में आज तेजी, सेंसेक्स 325 अंक बढ़कर 72,008 पर खुला