अजित पवार की बगावत के बाद शरद पवार की रैली, NCP चीफ सतारा में करेंगे शक्ति प्रदर्शन

Share

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में अजित पवार की बगावत के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार आज यानी सोमवार (3 जुलाई) को महाराष्ट्र के सतारा जिले में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। आपको बता दें कि शरद पवार सुबह महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण के स्मारक का दौरा करने के लिए पुणे से कराड के लिए रवाना हुए। एनसीपी प्रमुख के साथ उनकी पत्नी प्रतिभा पवार, राज्यसभा सदस्य वंदना चव्हाण, एनसीपी प्रवक्ता अंकुश काकड़े, पार्टी की पुणे शहर इकाई के अध्यक्ष प्रशांत जगताप और कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी थे।

यशवंतराव चव्हाण के स्मारक के दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं ने शरद पवार का स्वागत किया। इसके बाद एक शक्ति प्रदर्शन के कार्यक्रम शरद पवार के भाग लेने की संभावना है। बता दें अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद शरद पवार का ये शक्ति प्रदर्शन बेहद अहम माना जा रहा है।

गौरतलब है कि रविवार (2 जुलाई) को शरद पवार के भतीजे अजित पवार एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए। अजित को महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। उन्होंने रविवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। मिली जानकारी के मुताबिक अजित पवार के अलावा एनसीपी के 32 विधायक भी टूटकर दूसरे खेमे में चले गए हैं।

सुप्रिया सुले को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष

दरअसल शरद पवार ने बीती 10 जून को अपनी बेटी सुप्रिया फुले को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया था। इसके बाद से ही संगठन में अंतर्कलह देखने को मिल रही है। पार्टी आलाकमान के ऐसे की कदमों से नाराज अजित पवार ने पार्टी में बगावत कर दी।

अन्य खबरें