Shahjahapur: स्कूल प्रबंधक ने इंटर की छात्रा को स्कूल के अंदर डंडों और लात-घूंसों से जमकर पीटा

उत्तर प्रदेश शाहजहापुर थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली इंटर की छात्रा को डेंगू होने के कारण कई दिन स्कूल नही जा पाई थी। इस दौरान डेंगू के कारण कई दिन तक छात्रा अस्पताल में भी भर्ती रही। अब हालत में सुधार होने पर मंगलवार को छात्रा स्कूल गई। उसका हिंदी का पेपर था। स्कूल पहुंचने के बाद प्रबंधक संजय मिश्रा ने छात्रा को क्लास के परिसर के बाहर बुलाया। उसके बाद छात्रा से स्कूल न आने का कारण पूछा। पीड़िता ने बिमारी की बात बताई। संतुष्ट न होने पर प्रबंधक ने छात्रा को पीटना शुरू कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि, क्लास के बाहर सभी टीचर खड़े थे। उनके सामने प्रबंधक उसको डंडो से पीटने लगे। कई बार डंडे पेट पर मारे, पीठ पर लाते मारीं। जितनी बार सफाई दे रहे थे उतनी बार प्रबंधक उसके मूंह पर थप्पड़ मारते जा रहे थे। करीब आधे घंटे तक उसको पीटते रहे। उनसे कहा कि, कल मेडिकल भी दिखा देंगे, लेकिन वो नही माने। छात्रा के बेहोश होने पर उसकी सहेलियां घर छोड़ने आई। पीड़िता का आरोप है कि, पीटने के बाद प्रबंधक ने उसको उठाकर स्कूल के बाहर फेंक दिया।
पीड़िता की मां का आरोप है कि, बेटी ने अगर गलती की थी तो परिवार से शिकायत करना चाहिए थी। लेकिन वो तो बीमार थी, इसलिए स्कूल नही जा पाई थी। इस बात पर बेटी को बहुत मारा। शिकायत करने जब उसके स्कूल में गए तो, आरोपी बोला कि, वो मर तो नही गई। कोई भी बच्चा अगर ऐसा करेगा उसको पीटेंगे। उसके बाद थाने गए तो, पुलिस ने आरोपी को थाने बुलाया। थाने आने के बाद आरोपी मेरे बेटे को धमकाने लगा कि, उसका साल बर्बाद हो जाएगा। नाम काट देंगे, एक्जाम आने वाला है। उसका प्रवेश पत्र भी नही देंगे। फिलहाल प्रार्थना पत्र देने के बाद पीड़ित परिवार घर लौट आया। मां ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है ।
थाना प्रभारी ने बताया कि, एक छात्रा की तरफ से प्रार्थना पत्र आया था। मामले की जांच की जा रही है। छात्रा को मेडिकल कराने के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
(शाहजहापुर से अभिषेक सक्सेना की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: कुश्ती के अखाड़े में राहुल गांधी की एंट्री, बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवानों से की मुलाका