कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को हटाया , जानें क्या है वजह

फेमस कवि कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ (RPF) जवानों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। हाल ही में कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की घटना सामने आयी थी। घटना की जांच होने तक सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। दरअसल एक डॉक्टर ने आरोप लगाया था कि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मयों ने उनके साथ मारपीट की है। अब इस मामले में जांच शुरु कर दी गई है। साथ ही कुमार विश्वास की सुरक्षा के लिए आरपीएफ के जवानों का दूसरा यूनिट तैनात कर दिया गया है।
कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात जवानों के साथ बुधवार को रोड रेज की घटना सामने आई थी। जब कुमार विश्वास गाजियाबाद से अलीगढ़ जा रहे थे। सीआरपीएफ महानिदेशख एस एल थाओसेन ने घटना की समीक्षा के बाद कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रथम द्ष्टता में पाया गया कि सुरक्षा में तैनात कमांडो ने संचालन प्रक्रिया का पालन नहीं किया है। वहीं सूत्रों का कहना है कि घटना की जांच पूरी होने के बाद कुमार विश्वास की सुरक्षा में पहले से तैनात यूनिट को फिर से तैनात कर दिया जाएगा।
क्या है पूरा मामला
दरअसल कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों की ओर से बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें आरोप था कि उनके वाहन को कार ने टक्कर मार दी थी। साथ ही कुमार विश्वास के काफिले में चल रहे सीआरपीएफ और पुलिस कर्मियों पर भी हमला किया गया। इसके बाद पीड़ित डॉक्टर पल्लव बाजपेयी ने इंदिरापुरम पुलिस से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उनके वाहन को टक्कर मारी गई और कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने उन पर हमला किया। इसी मामले पर सुरक्षा में तैनात जवानों पर जांच बैठाई गई है।
ये भी पढ़ें:Uttar Pradesh: अश्लील वीडियो से आरोपी करता था ब्लैकमेल, नाबालिग के गर्भवती होने पर वीडियो को कर दिया वायरल