UP School Reopening: यूपी में 23 अगस्त से खुलेंगे 6 से 8वीं तक के स्कूल, जानिए नियम और शर्तें

यूपी। सरकार ने कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए उत्तर प्रदेश बोर्ड के प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल 23 अगस्त से खोलने का निर्णय लिया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को टीम-9 के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें यह निर्देश देते हुए कहा कि रक्षा बंधन के बाद स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित की जाए।
सरकार ने स्कूल खोलने के आदेश किए जारी
यूपी में कक्षा 6-8वीं तक के स्कूलों और कक्षा 1-5वीं तक के स्कूलों को दो चरणों में खोलने के लिए लेकर योगी सरकार ने आदेश जारी किए है। सरकार के आदेश के अनुसार राज्य में 23 अगस्त से 6-8वीं तक के क्लासेस को खोल दिया जाएगा। वहीं 1 सितंबर से प्राइमरी स्कूलों को खोला जाएगा। इस दौरान स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि कोरोना महामारी अब कंट्रोल में है और स्कूलों को खोलने की दिशा में कदम उठाया जा सकता है।
इस बारे में सीएम योगी ने कहा है कि 15 अगस्त के बाद आज सोमवार से माध्यमिक व उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई शुरू कर दी गई है। वहीं, आज यूपी में 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को खोल दिया गया है। यहां दो शिफ्ट में स्कूलों को चलाया जा रहा है और नियमों के पालन के लिए एक टीम का गठन भी किया गया है। टीम के अधिकारियों की नियुक्ति जिलेवार तरीके से भी की गई है।
बता दें कि इस नए आदेश के तहत कोचिंग संस्थानों को खोलने के संदर्भ में भी एक आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में कोचिंग संस्थानों को तत्काल रुप से संचालित करने की अनुमति दे दी गई है। साथ ही कोचिंग संस्थानों को कोरोना के उचित नियमों का पालन करने का भी आदेश जारी किया गया है। निर्देश में कोरोना के नियमों का पालन जैसे दो गज की दूरी और मास्क पहनना जैसी नियमों को अनिवार्य रुप से पालन करने के निर्देश दिए गए है।