
School Closed : उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी है। तापमान दिन ब दिन गिरने से ठंड बढ़ रही है। दिल्ली-NCR के गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने 8वीं क्लास तक छुट्टियां कर दी हैं। प्रशासन ने ठंड को देखते हुए 10 जनवरी तक 8वीं क्लास तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। बता दें कि यह आदेश सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। वहीं शिक्षा अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
अभिभावकों से बड़ी अपील
नोएडा के अलावा गाजियाबाद में भी स्कूलों में छुट्टी का फैसला लिया गया है। 8वीं क्लास तक के सभी स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे ताकि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर असर न पड़े। अभिभावकों से अपील है कि वे अपने बच्चों को ठंड में बाहर जाने से बचाएं और आवश्यक सावधानियां जरुर बरतें। इस सर्दी की वजह से बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई दोनों का ध्यान रखना प्रशासन की प्राथमिकता है।
ये भी पढ़ें- पंजाब सरकार के प्रयासों से ऐतिहासिक परिणाम, छतबीड़ चिड़ियाघर बना आकर्षण का केंद्र
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









