School Reopen: सोमवार से खुलेंगे स्‍कूल, टिफिन बॉक्स शेयर नहीं कर सकेंगे बच्‍चे, जानें पूरी गाइडलाइंस

School Reopen
Share

नई दिल्ली: कोरोना के देशभर में केस अब कम हो रहे है। कोविड की तीसरी लहर आने के बाद वायरस के मामलों में अब काफी धीमी गति देखी जा रही है। अब संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसे देखते हुए कई राज्यों ने स्कूल को फिर से खोलने (School Reopen) का फैसला किया है।

School Reopen: सोमवार से खुलेंगे स्‍कूल

बता दें कि सोमवार यानि कल से मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों ने स्कूल खोलने (School Reopen) का निर्णय लिया हैं। UP और दिल्ली में भी कल यानी 7 फरवरी से स्कूल खुलेंगे। बिहार में स्कूल खोलने को लेकर आज फैसला लिया जाएगा।

जानें पूरी गाइडलाइंस

जानकारी के लिए बताते चलें कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ ही दिसंबर के अंतिम सप्ताह से स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। इसके बाद राज्य सरकार ने चरणबद्ध तरीके से स्कूल-कॉलेजों की बंदी 6 फरवरी तक बढ़ा दी थी। वहीं इस बीच ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने के निर्देश दिए गए थे। इस बारे में अपर मुख्य सचिव का कहना है कि कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए सोमवार से शिक्षण संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया है।

टिफिन बॉक्स शेयर नहीं कर सकेंगे बच्‍चे

शिक्षा विभाग ने कहा है कि स्कूल खोलने (School Reopen) को लेकर तय की गई गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। बच्चे एक-दूसरे का लंच शेयर नहीं करेंगे और क्लास में कितने स्टूडेंट्स को बुलाया जाएगा, यह स्कूल अपने स्तर पर तय करेंगे। स्कूलों में शनिवार से तैयारियां शुरू हो गई हैं। स्कूलों को सैनिटाइज किया जा रहा है और अभिभावकों से भी वार्तालाप किया जा रहा है।