Delhi NCRराज्य

सौरभ भारद्वाज का दिल्ली सरकार पर हमला : डी-सिल्टिंग में भ्रष्टाचार, थर्ड पार्टी ऑडिट की भी करी मांग

Saurabh Bharadwaj : आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दिल्ली की भाजपा सरकार पर डी-सिल्टिंग कार्यों में भ्रष्टाचार और दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने 8 अप्रैल 2024 को डी-सिल्टिंग कार्यों का स्वतंत्र थर्ड पार्टी ऑडिट कराने का आदेश दिया था. फिर भी, न तो पिछली आप सरकार के समय और न ही वर्तमान भाजपा सरकार ने इस आदेश का पालन किया.


डी-सिल्टिंग में भ्रष्टाचार का आरोप

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि डी-सिल्टिंग कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है. उन्होंने बताया कि ठेकेदारों को कागजों पर कार्य पूर्ण दिखाकर भुगतान कर दिया जाता है, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं होता. हाल ही में दिल्ली में हुई मामूली बारिश के बाद जलभराव की समस्या इसका जीता-जागता सबूत है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी सरकार ने डी-सिल्टिंग पर करोड़ों रुपये खर्च करने का दावा किया, लेकिन स्थिति जस की तस रही.


पिछली आप सरकार के समय भी ऑडिट में देरी

प्रेस वार्ता में सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पिछले वर्ष, जब आप की सरकार थी, उन्होंने तत्कालीन मुख्य सचिव नरेश कुमार को कई पत्र लिखकर डी-सिल्टिंग की स्थिति और थर्ड पार्टी ऑडिट के बारे में पूछा था. उन्होंने एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें वह मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में यह मुद्दा उठा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उच्च न्यायालय के आदेश और उनके बार-बार पत्र लिखने के बावजूद मुख्य सचिव ने ऑडिट नहीं कराया, क्योंकि उन्हें पता था कि जांच होने पर कई बड़े अधिकारी भ्रष्टाचार के मामले में फंस सकते हैं.


वर्तमान सरकार से सवाल

सौरभ भारद्वाज ने वर्तमान दिल्ली सरकार से सवाल किया कि क्या इस वर्ष डी-सिल्टिंग का थर्ड पार्टी ऑडिट कराया गया है? यदि हां, तो उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से इस संबंध में पूछे गए उनके सवाल का कोई जवाब नहीं आया, जिससे सरकार की चुप्पी संदेह पैदा करती है. उन्होंने मांग की कि यदि इस वर्ष भी ऑडिट नहीं हुआ, तो इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर क्यों उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा.


मुख्य सचिव पर लगाए गंभीर आरोप

सौरभ भारद्वाज ने तत्कालीन मुख्य सचिव नरेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भाजपा के चहेते अधिकारियों में से एक थे. उन्होंने संदेह जताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की जांच के आदेश शायद ही दें. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार इस मामले में एसीबी जांच शुरू नहीं करती, तो यह साबित हो जाएगा कि वह डी-सिल्टिंग में हो रहे भ्रष्टाचार को छिपाने और उस पर पर्दा डालने के लिए तत्पर है.


जलभराव : दिल्लीवासियों की परेशानी का सबूत

सौरभ भारद्वाज ने हाल की बारिश के बाद दिल्ली में हुए जलभराव का जिक्र करते हुए कहा कि कनॉट प्लेस और सदर बाजार जैसे प्रमुख इलाकों में दुकानों में पानी भर गया. यह डी-सिल्टिंग कार्यों की हकीकत को उजागर करता है. उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने भी माना है कि डी-सिल्टिंग में भ्रष्टाचार होता है, और उनकी पार्टी वर्षों से इस मुद्दे को उठाती रही है.


थर्ड पार्टी ऑडिट कराए सरकार

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार से मांग की कि वह उच्च न्यायालय के 8 अप्रैल 2024 के आदेश का पालन करते हुए डी-सिल्टिंग कार्यों का थर्ड पार्टी ऑडिट कराए और उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करे. उन्होंने यह भी जांच की मांग की कि पिछले वर्ष मुख्य सचिव नरेश कुमार ने उनके बार-बार पत्र लिखने के बावजूद ऑडिट क्यों नहीं कराया. यह प्रेस वार्ता पंजाब और दिल्ली में आप की सक्रियता और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई को दर्शाती है, साथ ही यह सवाल उठाती है कि क्या दिल्ली सरकार जनता के हित में पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी.


यह भी पढ़ें : पंजाब में 942 ठेका कर्मचारियों को दी गई स्थायी नौकरी, CM भगवंत मान ने सौंपे नियुक्ति पत्र

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button