IPL में 3 टीमों के साथ रहे सरफराज खान के सेलेक्ट ना होने की वजह क्या, जानें

IPL में 3 टीमों के साथ रहे सरफराज खान के सेलेक्ट ना होने की वजह क्या, जानें
हर खिलाड़ी चाहता है कि वह अपने देश की जर्सी पहने, टीम को जीत दिलाए ताकि लोग उसके बारे में चर्चा करें, देश का नाम रोशन हो और वह भी सफलता की सीढ़ी चढ़े। कुछ का सपना जरूर पूरा होता है लेकिन कुछ एक मौके के इंतजार में ही रह जाते हैं। ऐसा ही एक खिलाड़ी भारत का है जो इंतजार में ही वक्त काट रहा है।
जिस खिलाड़ी के बारे में जिक्र किया जा रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि मुंबई से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सरफराज खान हैं। मुंबई में जन्मे 25 साल के इस स्टार क्रिकेटर को अभी तक इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका ही नहीं मिल पाया। भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके सरफराज खान को किसी भी कप्तान ने राष्ट्रीय टीम के लिए मौका नहीं दिया। ऐसा नहीं कि उनका प्रदर्शन खराब था लेकिन वह टॉप ऑर्डर में खेलते हैं और इस वजह से उनकी जगह बन पाना मुश्किल होता है।
सरफराज ने रणजी ट्रॉफी के पिछले तीन सीजन में कुल 2566 रन बनाए हैं। सरफराज के फर्स्ट क्लास करियर का एवरेज 74.14 का है। उन्होंने तिहरा शतक तक जड़ा है। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13 शतक और 9 अर्धशतक हैं। इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए में 31 मैचों में 538 रन और टी20 में ओवरऑल 1124 रन जोड़े हैं।
सरफराज खान आईपीएल में 3 टीमों के साथ रहे हैं। वह किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स द्वारा खरीदे जाने के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथ भी रहे। आरसीबी टीम की कप्तानी दिग्गज विराट कोहली कई साल संभालते रहे। इतना ही नहीं, रोहित शर्मा मुंबई से ही घरेलू क्रिकेट खेले लेकिन सरफराज पर उनकी नजर नहीं गई। अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भी उन्हें मौका नहीं मिल पाया।
25 साल के सरफराज को कभी मौका नहीं मिल पाने के पीछे बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कुछ वक्त पहले वजह बताई थी। BCCI अधिकारी ने तब कहा था, ‘गुस्से वाली प्रतिक्रियाएं समझ में आती हैं, लेकिन मैं आपको कुछ हद तक निश्चितता के साथ बता सकता हूं कि सरफराज को बार-बार नजरअंदाज किए जाने का कारण सिर्फ क्रिकेट नहीं है। ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से उनके नाम पर विचार नहीं किया गया. इसका एक कारण उनकी फिटनेस है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की नहीं लगती।’
बीसीसीआई अधिकारी ने साथ ही कहा कि सरफराज का आचरण भी उस दर्जे का नहीं दिखा। उन्होंने कहा, ‘मैदान के अंदर और बाहर उनका आचरण बिल्कुल भी शीर्ष स्तर का नहीं रहा है. कुछ बातें कही गईं, कुछ इशारे और कुछ घटनाओं पर ध्यान दिया गया है। थोड़ा और अधिक अनुशासित दृष्टिकोण ही उनके लिए अच्छा होगा.’ सरफराज के कोच उनके पिता नौशाद खान हैं। बता दें कि सरफराज ने हाल में कश्मीर की रहने वाली रोमाना जहूर से शादी की है।
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के टिकट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें क्या है पूरा प्रोसेस?