संजू सैमसन ने रोहित को लेकर कही ये बात, कहा- ‘मुझे भाई से अच्छा सहयोग….’

Share

भारत में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो गया है, जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 5 मुकाबलों की टी20 आई सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के लिए भारत की बी टीम का चयन किया गया है, लेकिन टीम में संजू सैमसन शामिल नहीं हैं.

बता दें कि सैमसन को कई मौके दिए गए हैं और उन्होंने अपने प्रदर्शन से कई बार टीम में अपनी उपयोगिता साबित की है. मगर प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के कारण उन पर हमेशा तलवार लटकती रहती है. वहीं, दूसरी तरफ संजू सैमसन ने हाल ही में यूट्यूब चैनल पर धान्या वर्मा को इंटरव्यू दिया है. इस साक्षात्कार में संजू ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बातें की हैं.

वीडियो में संजू कहते हैं, “रोहित शर्मा मुझसे बात करने आने वाले पहले या दूसरे व्यक्ति होंगे. उन्होंने मुझसे कहा, क्या संजू, कैसे हो? आप आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आपने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ज्यादा छक्के मारे. आप अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुझे रोहित भाई से अच्छा सहयोग मिलता है.”

संजू इस वीडियो में खुद को मिलने वाले अनलकी टैग के बारे में भी बात करते हैं. उन्होंने कहा, “संजू सैमसन दुनिया के सबसे अनोखे क्रिकेटर हैं, लेकिन मैं एक बदकिस्मत क्रिकेटर हूं. यदि आप ऐसा कहें तो क्या होगा? मैं अब, जिस स्तर पर पहुंच गया हूं. मैंने वहां पहुंचने के बारे में सोचा भी नहीं था.”