Sambhal: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत

संभल में गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। एंबुलेंस की मदद से बाइक सवार को सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत का मामला नखासा थाना इलाके के ग्राम फतेहपुर देव का है, जहां गुरुवार को गन्ने से लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद डाला। ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। इसी बीच सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस की मदद से युवक को संभल के जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग दहाड़े मार कर रोने लगे वहीं सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी पहुंच गई पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
आपको बता दें कि नखासा थाना क्षेत्र के ग्राम दरियापुर निवासी अनुज अपनी बाइक में हवा डलवाने के लिए घर से निकला था। वह हवा डलवा कर वापस अपने घर लौट रहा था इसी बीच गन्ने से लदी ट्राली ने उसे टक्कर मार दी जिसके चलते अनुज की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर युवक को सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
(संभल से अरूण कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: इंसाफ की मांग को लेकर एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के परिजनों ने किया चक्काजाम, CBI जांच की मांग