Sambhal: बिजली के खंबे की चपेट में आने से आढ़ती की मौत, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

Share

संभल जिले में बिजली पोल में करंट उतरने से आढ़ती की मौत हो गई, जिसके बाद आढ़ती की मौत से गुस्साए आढ़तियों और मजदूरों ने मंडी समिति का गेट बंद कर हंगामा शुरू कर दिया साथ ही मंडी समिति का कामकाज भी ठप कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। किसी तरह से गुस्साए लोगों को शांत कर मंडी समिति का गेट खुलवाया और कामकाज शुरू कराया।

क्या है पूरा मामला

बिजली करंट की चपेट में आने से आढ़ती की मौत का पूरा मामला संभल सदर कोतवाली इलाके की कृषि उत्पादन मंडी समिति का है। यहां चालीस वर्षीय सेहजुलर्रहमान की आढ़त की दुकान है। बताते हैं कि मंगलवार को आढ़ती सेहजुलर्रहमान मंडी समिति में लगे बिजली के खंभे पर हाथ रखकर खड़ा होकर किसी से बात कर रहा था, उसी दौरान खंभे में दौड़ रहे बिजली के करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। करंट लगने पर वह तेजी के साथ चीखने लगा चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास मौजूद अन्य आढ़ती और मजदूर दौड़ पड़े तत्काल खंभे में दौड़ रहे करंट की चपेट में आए।

आढ़ती को कराया भर्ती

घटना के बाद आढ़ती को उठाया और आनन-फानन में इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां बिजली के करंट से गंभीर रूप से झुलसे आढ़ती की उपचार के दौरान मौत हो गई। सेहजुलर्रहमान की मौत की खबर परिजनों को लगी तो परिवार में कोहराम मच गया।

गुस्साए लोगों ने किया हंगामा

आढ़ती की मौत से गुस्साए आढ़तियों और मजदूरों ने मंडी सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए मंडी समिति में हंगामा शुरू कर दिया यही नहीं मंडी समिति का गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया। सूचना मिलने के बाद सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी भी मौके पर पहुंच गए, जहां उन्होंने गुस्साए आढ़तियों से बातचीत कर जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। विरोध दर्ज कर रहे याकूब ने बताया कि जिस खंभे की चपेट में आकर आढ़ती की मौत हुई है उस खंभे में करंट आने की शिकायत कई बार की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई पिछले 7 महीने से लगातार करंट की शिकायत कर रहे हैं लेकिन मंडी सचिव का ध्यान इस ओर नहीं गया और इसी के चलते आज इतना बड़ा हादसा हो गया।

(संभल से अरूण कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: एक साल पुराने हत्याकांड पर बड़ा खुलासा, पुलिस करेगी बीजेपी नेता से पूछताछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *