Sambhal: चोरी की 10 मोटरसाइकिल के साथ तीन बाइक चोर गिरफ्तार

Share

संभल कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दरअसल, पुलिस ने चोरी की 10 बाइकों के साथ तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं इनके पास से एक बैटरा भी बरामद हुआ है। बता दें कि पुलिस ने तीनों बाइक चोरों का चालान करते हुए न्यायालय में पेश किया।

संभल जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को चौधरी सराय से हसनपुर रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर ने चोरी की बाइक पर सवार तीन चोरों के आने की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की बाइक पर सवार तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में चोरों ने मुरादाबाद मार्ग स्थित वाजिद पुरम बाईपास के पास कूड़े के ढेर में छिपाकर रखी गई नौ अन्य बाइकों की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताए स्थान से चोरी की 9 बाइक बरामद की है। वहीं पुलिस ने इनके पास से एक बैटरा भी बरामद किया है।

संभल जिले के अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि “संभल जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसे लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। गुरुवार को संभल सदर कोतवाली पुलिस ने चोरी की 10 मोटरसाइकिल एवं एक बैटरी सहित 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि मोहम्मद फैसल, अजीम एवं सादिक नाम के तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। तीनों बाइक चोरों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है।

(संभल से अरूण कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: पुलिस ने ही कर दिया गल्ला साफ, चुराया लाखों का कैश और सोने-चांदी के जेवरात