Uttar Pradesh

संभल: सगे चाचा ने मामूली बात को लेकर भतीजे की काटी गर्दन, पढ़ें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सदर कोतवाली इलाके में मामूली बात को लेकर सगे चाचा ने भतीजे की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए लहूलुहान अवस्था में परिजन घायल को जिला अस्पताल लाए यहां घायल का उपचार चल रहा है परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

यह पूरा मामला सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला मियां सराय का है। यहां के रहने वाले रिक्शा चालक मेहताब ने बताया कि सोमवार को उसका छोटा भाई आफताब घर पर आया। बूढ़ी मां से रुपए मांगने लगा जब मां ने रुपए देने से इंकार कर दिया तो घर में कहासुनी करने लगा। इसका विरोध मेहताब के बेटे फाजिल ने किया तो आरोपी भड़क उठा।

आरोप है कि गुस्साए आफताब ने अपने भतीजे फाज़िल पर जानलेवा हमला बोलते हुए ब्लेड से ताबड़तोड़ गर्दन पर वार कर दिए जिससे फाजिल की गर्दन पर गहरे घाव हो गए और खून निकलने लगा। अचानक हमलावर हुए आफताब की हरकत में परिवार में हड़कंप मच गया। इस बीच आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वह मौका पाकर फरार हो गया।

गंभीर रूप से लहूलुहान फाजिल को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे जहां उसका उपचार चल रहा है। फाजिल के पिता महताब ने बताया कि थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दे दी गई है। वहीं जिला संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने बताया कि फाजिल नाम का एक घायल युवक अस्पताल आया है उसकी गर्दन पर गहरे घाव के निशान हैं धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर हमला किया गया है फिलहाल घायल का उपचार चल रहा है।

Related Articles

Back to top button