संभल: ठेला लगाने वाले मजदूर का बेटा बना जज, पहले अटेम्प्ट में ही कर दिया कमाल

Share

यूपी के संभल जिले में हलीम का ठेला लगाने वाले मजदूर का बेटा न्यायाधीश बना है। यूपीपीसीएस जे परीक्षा में 135 वी रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। बेटे की कामयाबी से परिवार में जश्न का माहौल है न्यायाधीश बनने के बाद पहली बार घर लौटे मोहम्मद कासिम का मोहल्ले वासियों ने जोरदार स्वागत किया है। परिवार में खुशियां छाई हुई हैं।

बता दें कि संभल तहसील क्षेत्र के गांव रुकनुद्दीन सराय निवासी वली मोहम्मद हलीम बेचने का काम करते हैं। वह अपने ही मोहल्ले में हलीम का ठेला लगाते हैं उनके तीन बेटे और पांच बेटियां हैं। यूपीपीसीएस जे परीक्षा पास करने वाले मोहम्मद कासिम उनके सबसे छोटे बेटे हैं। मोहम्मद कासिम की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही प्राइमरी स्कूल से पूरी हुई। इसके बाद उन्होंने शहर के जेडयू इंटर कॉलेज से वर्ष 2011 में इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद मोहम्मद कासिम ने बीए और एलएलबी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से की और इसके बाद एलएलएम की परीक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी से पास की थी।

मोहम्मद कासिम ने बताया कि अपने पहले ही प्रयास में उन्हें सफलता प्राप्त हुई है। यूपीपीसीएस जे परीक्षा में उन्हें 135 वीं हासिल हुई है। मोहम्मद कासिम की इस कामयाबी से न सिर्फ उनके परिवार में खुशी का माहौल है बल्कि गांव वालों में भी खुशी की लहर डूबी हुई है। इस समय गांव में जश्न का माहौल है। न्यायाधीश की परीक्षा पास कर पहली बार घर लौटे मोहम्मद कासिम का गांव में कदम रखते ही जोरदार स्वागत हुआ। गांव वासियों ने फूल मालाओं से मोहम्मद कासिम का स्वागत किया और पूरे गांव में जुलूस निकाला।

(संभल से अरुण कुमार की रिपोर्ट)