Uttar Pradesh

Sambhal: आग का तांडव, धू धू कर जली सवा सौ बीघा गेहूं की फसल, लाखों का नुकसान

संभल में हाई टेंशन लाइन में फाल्ट होने से सवा सौ बीघा से अधिक गेहूं की पकी पकाई फसल जली है। सूचना पर पहुंची दमकल ने रेस्क्यू चलाकर आग पर काबू पाया है। भीषण अग्निकांड से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।

यह पूरा मामला बहजोई थाना इलाके के ग्राम पतोरा का है। जहां रविवार को भीषण अग्निकांड हुआ है। बता दें कि खेतों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन में अचानक फाल्ट हो गया, जिससे निकली चिंगारी गेहूं की फसल पर जा गिरी। आग ने धीरे-धीरे अपना काम करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

इस दौरान 20 से अधिक किसानों की गेहूं की फसल धू-धू कर जलने लगी आसपास खेतों पर काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया तो गांव के लोग इकट्ठा होकर मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बुरी तरह से फैल चुकी थी।

वहीं सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम एवं तहसील प्रशासन मय पुलिस फोर्स के पहुंच गई काफी देर तक आग बुझाने को लेकर रेस्क्यू चलाया गया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक काफी देर हो चुकी थी। भीषण अग्निकांड में गेहूं की सारी फसल जलकर राख हो गई।

ग्रामीण राज्यपाल ने बताया कि भीषण आग के चलते 100 बीघा से अधिक गेहूं की पकी पकाई फसल जलकर राख हो गई। इस अग्निकांड में किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि 21 किसानों की गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर तबाह हो गई।

इस अग्निकांड के बाद किसानों को गहरा आघात पहुंचा है क्योंकि उनकी पूरे साल की मेहनत पल भर में धराशाई हो गई। गौरतलब हो कि बीते 6 अप्रैल को भी संभल में करीब आधा दर्जन किसानों की 27 बीघा गेहूं की फसल आग के चलते नष्ट हो गई थी तो वहीं आज एक बार फिर भीषण अग्निकांड ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया।

(संभल से अरूण कुमार की रिपोर्ट)

Related Articles

Back to top button