Uttar Pradesh

संभल: बीजेपी की महिला जिला पंचायत अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

मुरादाबाद में भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या के बाद अब संभल जिले की भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अनामिका यादव को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष के ससुर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है जिस मोबाइल से जिला पंचायत अध्यक्ष को धमकी मिली है वह मोबाइल राजस्थान का बताया जा रहा है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

दरअसल बीते 16 अगस्त की शाम को संभल जिले की भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव के निजी मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई थी। फोन रिसीव करने पर दूसरी तरफ से धमकी दी गई फोन करने वाले ने कहा कि मैं जेसीबी ड्राइवर बोल रहा हूं। अब तुम हमेशा के लिए सो जाने के लिए तैयार रहो। इतना कहने के बाद आरोपी ने फोन काट दिया।

फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव और उनका परिवार सहम गया। इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष संभल एसपी एवं डीएम को घटना से अवगत कराया और आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा जिला पंचायत अध्यक्ष के ससुर राजेंद्र सिंह ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चंदौसी कोतवाली में तहरीर दी है जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

चंदौसी कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव के ससुर की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभी तक जानकारी में आया है कि मोबाइल नंबर राजस्थान का है धमकी देने वाले की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने बताया कि उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन उनका पूरी तरह से सहयोग कर रहा है। पुलिस जल्द पूरे मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है। उन्हें किसी पर शक नहीं है प्रशासन अपने हिसाब से पूरे मामले की जांच कर रहा है।

Related Articles

Back to top button