Salman Rushdie Health Update: सलमान रश्दी वेंटिलेटर पर, आंख गंवाने का खतरा

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति के हमले में घायल हुए अंग्रेजी भाषा के प्रख्यात लेखक सलमान रुश्दी घंटो का सर्जरी के बाद वेंटिलेटर पर हैं। हमले के बाद लेखक को चाहने वाले लाखों लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) ने बताया कि रुश्दी के एजेंट एंड्रयू वायली के अनुसार, लेखक वेंटिलेटर पर हैं और बात नहीं कर सकते हैं। वायली ने ‘NYT को दिए एक बयान में कहा, ‘खबर अच्छी नहीं है। सलमान की एक आंख खोने की आशंका है, उनकी बांह की नसें टूट गई हैं और उनका लीवर क्षतिग्रस्त हो गया है।
बता दें रुश्दी के शरीर पर चाकू के हमले के कई निशान थे जिनमें से एक उनकी गर्दन के दाहिनी ओर था और वह खून से लथपथ पड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि हालांकि वह उस वक्त जीवित प्रतीत हो रहे थे और सीपीआर नहीं ले रहे थे।
रुश्दी पर कैसे हुआ हमला?
दरअसल लेखक सलमान रुश्दी न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम को संबोधित करने जा रहे थे, तभी अचानक एक शख्स उनकी ओर तेजी से दौड़ा और उसने चाकू से उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद रुश्दी को हेलीकॉप्टर से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था। रुश्दी पर हमले के समय वहाँ करीब ढाई हज़ार लोग मौजूद थे, जिन्हें बाद में सुरक्षित बाहर निकाला गया।
हमलावर हादी मतर पुलिस हिरासत में
वहीं पुलिस ने बताया कि सलमान रुश्दी की गर्दन पर चाकू से वार किया गया है। और हमलावर अब पुलिस हिरासत में है।हमलावर का नाम हादी मतर है और वो 24 साल का है। हमलावर न्यू जर्सी के फेयरव्यू का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि अभी हमलावर की मंशा का पता नहीं चला है और हमले का कारण जानने के लिए एफबीआई की मदद भी ली जा रही है।
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/big-news/writer-salman-rushdie-was-attacked-in-america-stabbed-in-the-neck-with-a-knife/