बड़ी ख़बर

दक्षिण कोरिया में सलमान खुर्शिद बोले – ‘हमने सिर्फ उन कैंपों को निशाना बनाया, जहां से आतंकी हमले किए जा रहे थे’

Salman Khurshid in South Korea : आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अलग – अलग देशों के दौरे पर गया हुआ है. एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दक्षिण कोरिया की यात्रा पर है. इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका में सलमान खुर्शीद ने पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए कहा कि पहलगाम हमले के जवाबी कार्रवाई में 6-7 मई की रात को सटीकता के साथ पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था.

उन्होंने कहा कि किसी नागरिक या सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया. हमने सिर्फ उन कैंपों को निशाना बनाया, जहां से आतंकी हमले किए जा रहे थे. अगर पाकिस्तान पलटवार नहीं करता तो हम रुक जाते. भारत की कार्रवाई स्पष्ट तौर पर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करना था. 

दुनिया में आतंकवाद को लेकर दोहरी सोच

सलमान खुर्शीद ने कहा कि आतंकवाद का दर्द भारत जानता है, खासकर जम्मू-कश्मीर के लोग जानते हैं. लेकिन, दुनिया के कई देश अभी भी इस पीड़ा को नहीं समझते हैं. दुनिया में अब भी आतंकवाद को लेकर दोहरी सोच है. कुछ देश को आतंकवादियों को आतंकी मानने के बजाय उन्हें मुक्ति सेनानी या उग्रवादी कहते हैं, जो कि खतरनाक सोच है, जो आतंकवाद से बचे हैं. उन्हें अपनी सोच बदलने की जरूरत है.

पाक ने कहा – अब ये रुकना चाहिए

सलमान खुर्शीद ने कहा कि उन लोगों ने हमपर हमला किया तो जवाबी कार्रवाई में भारतीय सुरक्षाबलों ने उनके एयरबेस और अन्य सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया. पाकिस्तान के सैन्य ठिकाने जब ध्वस्त हो गए तो उन्होंने खुद कहा कि अब ये रुकना चाहिए. 

उन्होंने कहा कि अभी ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है. अगर पाकिस्तान फिर से किसी भी तरह का नापाक हरकत करता है तो भारत माकूल जवाब देगा. भारत विश्वगुरु बनना चाहता है तो उससे पहले विश्वमित्र बनने की जिम्मेदारी निभानी होगी. यही जिम्मेदारी संयम और समझदारी की मांग करती है. संयम हमारी नीति का अहम हिस्सा होना चाहिए.

यह भी पढ़ें : राज्यभर में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन, कई मामलों का हुआ निपटारा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button