S. Jaishankar in Nepal: भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की करेंगे सह-अध्यक्षता

S. Jaishankar in Nepal: Will co-chair the India-Nepal Joint Commission
S. Jaishankar in Nepal: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) दो दिवसीय नेपाल दौरे काठमांडू पहुंचे हैं। जयशंकर अपने नेपाली समकक्ष एन पी सऊद (Narayan Prakash Saud) के साथ भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की सह-अध्यक्षता करेंगे। जयशंकर इस यात्रा के दौरान नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ से भी मुलाकात करेंगे।
नेपाल और भारत के रिश्तों को और बेहतर बनाने के लिए भारत के विदेश मंत्री जयशंकर आज (01/04/2024) काठमांडू पहुंचे हैं। विदेश मंत्री भारत-नेपाल संयुक्त आय़ोग की सातवीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान वह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी की भी समीक्षा करेंगे।
#WATCH | External Affairs Minister Dr S. Jaishankar arrives in Nepal's Kathmandu to co-chair the 7th meeting of the India-Nepal Joint Commission pic.twitter.com/xu12B84ARw
— ANI (@ANI) January 4, 2024
नेपाल पहुंचे विदेश मंत्री, काठमांडू को कहा ‘नमस्ते’
विदेश मंत्री की इस साल की ये पहली विदेश यात्रा है। जयशंकर ने 2 दिनों में होने वाले कार्यक्रम को लेकर काफी उत्सुकता जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘ नमस्ते काठमांडू, 2024 की पहली नेपाल यात्रा को लेकर काफी खुश हूं। अगले 2 दिनों में होने वाले कार्यक्रमों का इतंजार कर रहा हूं।’
कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे जयशंकर
एस जयशंकर भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की सह-अध्यक्षता करेंगे। यात्रा का उद्देश्य क्नेक्टिविटी, डिजिटल भुगतान, बढ़ते व्यापार घाटे पर नेपाल की चिंता समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा करना है।
ये भी पढ़ें: Fire Accident: दिल्ली के एम्स और मुंबई की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
1987 में हुई थी भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की स्थापना
बता दें की भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की स्थापना 1987 में हुई थी। यह दोनों पक्षों को द्विपक्षीय साझेदारी के सभी पहलुओं की समीक्षा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। आज दोनों देशों के विदेश मंत्री द्विपक्षीय संबधों पर चर्चा करेंगे।
नेपाल के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी करेंगे मुलाकात
अपने 2 दिवयीस नेपाल दौरे पर एस जयशंकर नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल (Ram Chandra Paul)और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (Pushpa Kamal Dahal) से भी शिष्टाचारिक मुलाकात करेंगे। बता दें कि भारत और नेपाल लगभग 18 सौ किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं। भारत के पांच राज्य, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम इस देश से सटे हुए हैं।
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK