
Russia और Ukraine के बीच 12 दिनों से जंग जारी है. इसी बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन Vladimir Putin ने अपने दुश्मन देशों की एक लिस्ट को मंजूरी दी है. इस लिस्ट में अमेरिका, ब्रिटेन और यूक्रेन समेत 31 देश शामिल हैं. चीन की सरकारी मीडिया ने इस बात का दावा किया है. चीनी मीडिया ने लिस्ट को जारी कर बताया कि यह देश किस तरह से Russia रूस को नुकसान पहुंचा रहे हैं और Ukraine यूक्रेन को मदद कर रहे हैं.
CGTN ने अपनी रिपोर्ट में किया दावा
चीन की सरकारी मीडिया CGTN ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि रूस की सरकार ने दुश्मन देशों की लिस्ट को मंजूरी दे दी है. इस लिस्ट में अमेरिका, ब्रिटेन, यूक्रेन, जापान और यूरोपियन यूनियन के सदस्य देशों के नाम हैं. बता दे कि यूरोपियन यूनियन में 27 देश हैं.
Ukraine पर हमला करने के बाद रूस के राष्ट्रपति पुतिन Putin अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के निशाने पर हैं. अमेरिका और पश्चिमी देशों ने अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाने के मकसद से रूस पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं. कई देशों ने रूस को बड़ा नुकसान पहुंचाया है.
आइए आपको बताते है कि रूस के दुश्मनों के नाम और किस तरह से ये देश रूस को चोट पहुंचा रहे हैं.
अमेरिका America
रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद अमेरिका ने रूस पर कई कड़े एक्शन लिए है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की एंट्री पर भी रोक लगा दी है. इसके अलावा रूस के 4 बैंक और सरकारी ऊर्जा कंपनी गजप्रोम को भी प्रतिबंधित कर दिया है. साथ ही रूसी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है.
ब्रिटेन
ब्रिटेन ने रूस के 5 बैंकों पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही पुतिन की संपत्ति को जब्त करने और उनके खाते को फ्रीज करने की बात भी कही है. इतना ही नहीं, रूस के अरबपतियों के प्राइवेट जेट प्लेन के लिए भी अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है.
यूक्रेन
Russia ने Ukraine के खिलाफ जंग शुरू कर दी है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने तो ये तक कहा था कि वो यूक्रेन को अलग देश नहीं मानते. यूक्रेन के साथ जंग में रूस ने अपने 500 सैनिकों को खोने की बात मानी थी.
जापान
जापान यूक्रेन को युद्ध में हथियारों से मदद कर रहा है. जापान ने यूक्रेन बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट समेत कई रक्षा उपकरण भेजे हैं. चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी हीरोकाजू मत्सुनो ने बताया था कि वो यूक्रेन को बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट, टेंट, जनरेटर, फूड पैकेट्स, विंटर क्लॉथ और दवाएं भेज रहा है.
यूरोपियन यूनियन
रूस के खिलाफ यूरोपियन यूनियन ने कई प्रतिबंध लगाए है. यूरोपियन यूनियन में 27 देश शामिल है. यूरोपियन यूनियन के सभी सदस्यों ने रूसी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. इसके अलावा यूरोपियन यूनियन में मौजूद रूस के अरबपतियों की संपत्तियां भी जब्त की जा रही हैं. इतना ही नहीं, यूरोपियन यूनियन में शामिल सभी देश यूक्रेन को न सिर्फ आर्थिक बल्कि सैन्य तौर पर भी मदद कर रहे हैं.









