
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. अब ऐसे में यूक्रेन ने एक नई सेना International Legion बनाने का ऐलान किया है. खास बात ये है कि इसमें रूस का सामना करने के लिए अन्य देशों के लोग शामिल हो सकेंगे.
सेना की नई यूनिट बनाएगा यूक्रेन
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नई यूनिट बनाने का ऐलान किया है. हमें विदेशी नागरिकों के हजारों आवेदन मिल रहे हैं. जो रूस का सामना करने के लिए हमारे साथ आना चाहते हैं और दुनिया की रक्षा करना चाहते हैं.
कई देशों ने बढ़ाया मदद का हाथ
दरअसल, रूस के हमले के बाद से दुनिया के तमाम देशों ने यूक्रेन के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. अमेरिका, ब्रिटेन, पोलैंड, जर्मनी जैसे देश यूक्रेन को हथियार मुहैया करा रहे हैं. इसी बीच लातविया की संसद ने एक प्रस्ताव पास किया है. इसमें कहा गया है कि अगर लातविया के आम लोग जाकर यूक्रेन में लड़ना चाहते हैं तो जा सकते हैं. बता दें कि लातविया NATO का सदस्य है, जिसके खिलाफ रूस ने यह जंग छेड़ी हुई है.
NATO के सहयोगी देश करेंगे Ukraine की मदद
दूसरी ओर, NATO चीफ जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि नाटो के सहयोगी देश यूक्रेन को एंटी डिफेंस मिसाइल और एंटी टैंक हथियार उपलब्ध करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात भी हुई है. जिसके बाद से सभी देश मदद करने में जुट गए है.