बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन का टीवी टावर उड़ाया, चैनलों का प्रसारण बंद, देखिए Video

मंगलवार को यूक्रेन में रूस ने एक के बाद एक बड़े धमाके किए. खारकीव में धमाके करने के बाद कीव पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि रूस ने कीव में टीवी टावर पर एयरस्ट्राइक की. इस हमले के बाद से यूक्रेन के टीवी चैनलों का प्रसारण बंद हो गया. जिससे यूक्रेन के लोग संचार से कट गए.

बता दे कि मंगलवार को रूस के यूक्रेन पर लगातार हमले जारी हैं. रूसी सेना ने यूक्रेन के दो बड़े शहरों कीव और खारकीव को निशाना बनाया. खारकीव में आवासीय इलाके में रूस ने मिसाइल से हमला किया. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हमले की चपेट में अस्पताल भी आ गया. जिससे अस्पताल तबाह हो गया.

6 दिनों से जारी है हमला

यूक्रेन पर रूस के हमले 6 दिनों से जारी हैं. जिससे यूक्रेन में हाहाकार मचा है. रूसी सेना कीव की ओर लगातार बढ़ रही है. कीव अभी भी यूक्रेन के नियंत्रण में हैं. यूक्रेन का कहना है कि उनके सैनिक और नागरिक रूसी सेना से लड़ने के लिए तैयार हैं. उधर, राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने यूक्रेन के नागरिकों के लिए जारी संदेश में कहा, दुश्मनों के लिए कीव मुख्य टारगेट है. हम उन्हें राजधानी की सुरक्षा को तोड़ने नहीं देंगे.

कीव और खारकीव को घेरने की कोशिश

यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेक्सी ने कहा, रूसी सेना पूर्वी यूक्रेन में उत्तर के पास से दूसरे सबसे बड़े शहर कीव और खारकीव को घेरने की कोशिश कर रही है. रूसी सैनिक कीव पर लगातार फायरिंग कर रहे हैं. जिससे वहां के लोगों में दहशत का माहौल है.

Related Articles

Back to top button