
RSS Chief Mohan Bhagwat : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान सामने आया है. यह बयान उन्होंने एक इंटरव्यू में दिया है. मोहन भागवत ने कहा कि हम विश्व व्यापार पर हावी होने के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं, बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए कर रहे हैं कि हर कोई शांतिपूर्ण, स्वस्थ और सशक्त जीवन जी सके.
उन्होंने कहा कि हमारे पास शक्तिशाली होने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि हम अपनी सभी सीमाओं पर दुष्ट ताकतों की दुष्टता देख रहे हैं. आरएसएस प्रमुख ने न केवल राजनेताओं और नीति निर्माताओं को बल्कि बड़े पैमाने पर हिंदू समाज को भी चेतावनी दी. आगे उन्होंने कहा कि आपको खुद का बचाव करना चाहिए, किसी और के बचाने आने का इंतजार न करें.
‘असली ताकत आंतरिक होती है’
मोहन भागवत ने कहा कि विदेशों में हिंदुओं को निशाना बनाया जाता है, लेकिन जब हिंदू मजबूती से खड़े होते हैं तो दुनिया इस पर ध्यान देती है. भागवत ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर जातिगत सद्भाव, पारिवारिक मूल्य और पारिस्थितिक जिम्मेदारी पर भी बात की. उन्होंने कहा कि एक खंडित समाज अपनी रक्षा कैसे कर सकता है?
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि असली ताकत आंतरिक होती है. राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हमें दूसरों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. हमें अपनी रक्षा करने के काबिल होना चाहिए. कोई भी हमें हरा न सकें, भले ही एक साथ एक कई शक्तियां आ जाएं. हम युद्ध के लिए प्रार्थना नहीं करते हैं, लेकिन हम तैयारी करते हैं ताकि युद्ध की जरूरत ही न पड़े.
यह भी पढ़ें : राज्यभर में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन, कई मामलों का हुआ निपटारा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप