‘कौन कहां खेलेगा, चिंता ना करें…’, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले कप्तान रोहित शर्मा

Rohit Sharma Press Conference :

Rohit Sharma Press Conference :'कौन कहां खेलेगा, चिंता ना करें…', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले कप्तान रोहित शर्मा

Share

Rohit Sharma Press Conference : रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी फिटनेस और टीम के बारे में कई अहम बातें साझा कीं। 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होने वाले टेस्ट मैच से पहले, रोहित ने अपनी बाईं घुटने की चोट को लेकर आशंकाओं को खारिज कर दिया। रविवार को मेलबर्न में अभ्यास सत्र के दौरान चोट लगने के बाद काफी सवाल उठ रहे थे, लेकिन रोहित ने कहा, “मेरा घुटना ठीक है।”

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का अगला मुकाबला बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे टेस्‍ट से पहले मंगलवार को टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने घुटने में लगी चोट को लेकर व्यक्त की जा रही आशंकाओं को खारिज कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि वह पूरी तरह से फिट है। हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी क्रम को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार रखा हुआ है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, जब उनसे बल्लेबाजी क्रम के बारे में पूछा गया, तो रोहित ने जवाब दिया, “कौन कहा बल्लेबाजी करेगा, इसको लेकर चिंता न करें। हम इस पर विचार कर रहे हैं। यह ऐसी चीज नहीं है, जिसे मैं यहां चर्चा करूं। हम वही करेंगे जो टीम के लिए सबसे अच्छा होगा।” इससे यह साफ हो गया कि रोहित इस विषय पर कोई सटीक जानकारी साझा नहीं करना चाहते थे और टीम की रणनीति के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।

केएल राहुल ने जीत में निभाई थी अहम भूमिका

रोहित शर्मा के लिए इस सीरीज में कुछ बदलाव भी हुए हैं। वह पहले टेस्ट मैच में अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण शामिल नहीं हो पाए थे, और पर्थ में केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन (77 रन) के बाद उन्हें छठे स्थान पर बल्लेबाजी करनी पड़ी थी। हालांकि, रोहित अब तक इस बदलाव से प्रभावी साबित नहीं हुए हैं और तीन पारियों में केवल 19 रन ही बना पाए हैं। वहीं, केएल राहुल ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 84 रन बनाकर अपनी जगह मजबूत की है।

विराट कोहली को लेकर पूछे गए सवाल पर बोले रोहित शर्मा

विराट कोहली के खराब फॉर्म पर पूछे गए सवाल पर, रोहित ने कहा कि कोहली इस मुश्किल से बाहर निकलने का तरीका खुद ही खोज लेंगे। उन्होंने कहा, “आप कोहली के ऑफ स्टंप की बात कर रहे हैं, आप बात कर रहे हैं आधुनिक युग के महान बल्लेबाज की। वे खुद अपना रास्ता बनाएंगे।” कोहली ने पहले टेस्ट में शतक बनाया था, लेकिन बाद के मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। दूसरे टेस्ट में वह 7 और 11 रन ही बना पाए थे, जबकि तीसरे टेस्ट में वह केवल 3 रन ही बना सके थे।

शुभमन गिल युवा खिलाड़ियों में से एक हैं

वहीं, जब सवाल किया गया कि शुभमन गिल अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद अभी तक कोई खास कमाल नहीं दिखा सके हैं? इस पर रोहित शर्मा ने बिना किसी लाग-लपेट के कहा कि एडिलेड में दोनों पारियों में वह काफी अच्छा दिखा, बस बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। मुझे लगता है कि उसने दोनों पारियों में 25-30 रन बनाए। ब्रिसबेन में वह दूसरी या तीसरी गेंद पर आउट हो गया। आप इस पर ज्यादा नहीं सोच सकते, लेकिन गिल हमारे युवा खिलाड़ियों में से एक है और वाकई बहुत अच्छा खेल रहा है।

कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को लेकर क्या बोले रोहित कहा?

रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव के फिटनेश पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कहा कि कुलदीप यादव पूरी तरह से फिट नहीं हैं। पिछले दिनों उनकी हॉर्निया सर्जरी हुई है। वहीं अक्षर पटेल भी अपने छोटे बच्चे के साथ यात्रा नहीं कर सकते। ऐसे में हमारे पास तनुष कोटियन सबसे बेहतरीन विकल्प हैं। इस खिलाड़ी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी काबिलियत को साबित किया है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता सीटी रवि की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिला मंत्री से अभद्रता मामले की जांच करेगी सीआईडी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें